आगरा, एबीपी गंगा। आगरा पुलिस के हाथ मंगलवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने पिता-पुत्र के अपहरण मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी गब्बर और उदयभान गैंग के हैं। हैरानी की बात है कि आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता सुनील कुमार है और वो सदूपुरा गांव का रहने वाला है। जबकि बाकी आरोपी राकेश, निरंजन, श्रीकेश, लाकेन्द्र और रामदुलारी धौलपुर और मुरैना से हैं। पुलिस ने इन्हें पकड़ने मे एमपी और राजस्थान पुलिस की मदद भी ली। वहीं, इस बड़े खुलासे के बाद एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये बतौर इनाम देने की बात कही है।


बतादें कि कछपुरा पुसैता गांव के फतेह सिंह और उनके आठ साल के बेटे कृष्णा का 21 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया था। घटना वाले दिन दोनों पिता-पुत्र अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। कई घंटों तक दोनों घर नहीं लौटे। छानबीन में पुलिस को बाइक छक्कन गढ़ी थाना और मंदिर के बीच सड़क पर मिली। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो आरोपियों का पता चला। दबाव बढ़ने पर 6 मई को अपहरणकर्ताओं ने दोनों को मनिया थाना क्षेत्र में छोड़ दिया था।