Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें से एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये तीनों बदमाश पिछले महीने आगरा में हुई लूट में शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही थी.
ख़बर के मुताबिक आगरा में दिसंबर महीने में इन बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस तभी से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल तीनों बदमाश थाना जगदीशपुर क्षेत्र से होकर जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. इसी बीच बदमाश जब पहुंचे तो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया.
पुलिस की फ़ायरिंग के एक बदमाश घायल
ख़ुद को घिरता देख बदमाश मौक़े से भागने लगे, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें रुकने की चेतावनी देते हुए फ़ायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर वहीं गिर गया, जिसके बदा पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि दिसंबर माह में अभियुक्तों थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
डीसीपी सिटी सूरज राय के नेतृत्व में थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम और एसओजी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इन बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, एक प्लास, गैस कटर, पेचकस, जिंदा कारतूस और मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है. थाना जगदीशपुरा टीम और एसओजी टीम ने मिलकर इस कार्यवाई को अंजाम दिया है. डीसीपी ने बताया कि दिसंबर माह में लूट में ये तीनों शामिल थे, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
राम मंदिर के गर्भगृह से सामने आई रामलला की प्रतिमा की नई तस्वीर, देखें यहां