आगरा: गेमिंग ऐप के जरिए लाखों की ठगी, रेंट के खाते में मंगाते थे पैसे, पुलिस ने 3 शातिर ठगों को दबोचा
Agra Crime News: आगरा में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग ने गेमिंग ऐप पर लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Agra News Today: आगरा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग लोगों को लालच देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाता था. मोबाइल पर गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को लालच दिया जा रहा था और रेंट पर लिए गए बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे. बाद में इसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं. ऑनलाइन ठगों ने महज कुछ घंटों में ही लाखों रुपये गेमिंग ऐप के जरिए उड़ा लिए.
यह पूरा मामला आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का है. जहां ट्रांस यमुना पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. शातिर ठगों ने 4 से 5 घंटों में गेमिंग ऐप के जरिये कई लोगों से 84 लाख रुपये की ठगी की और इस रकम को अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए.
रेंट के खातों से करते थे हेराफेरी
यह लाखों रुपये रेंट पर लिए गए बैंक खातों के जरिए ठगों ने अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया. यह शातिर अभियुक्त कुछ लोगों को लालच देकर उनके बैंक खाते रेंट पर लेते थे और उन बैंक खातों में गेमिंग ऐप के जरिए उठाए गए पैसे को ट्रांसफर कर लेते थे. आरोपी बाद में रेंट पर लिए गए बैंक खाता धारकों को एक फीसदी पैसा देकर सारे पैसे अपने बैंक खातों में ट्रांफसर कर लिया करते थे.
गेमिंग ऐप से लाखों की ठगी
जांच में कुछ बैंक खाते ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें 2 करोड़ रुपये की रकम आने वाली थी. शातिर ठग गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को पैसे जीतने का लालच देते थे और उनकी सारी डीटेल हासिल कर बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे. कुछ घंटे में ही लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ.
इस मामले में एक दो दिन में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन होने से पहले थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने शातिर ठगों को दबोच लिया. शातिर ठगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि यह शातिर अभियुक्त गेमिंग एप के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. शातिर अभियुक्तों ने रेंट पर बैंक खाते लिए हुए थे, उन बैंक खातों में ठगी का पैसा ट्रांसफर करते थे. उसके बाद अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करते थे. उन्होंने बताया कि रेंट वाले बैंक खाते को एक फीसदी पैसा दिया जाता था. गैंग ने 4 से 5 घंटे में 84 लाख रुपये उड़ा लिए. ये एक दो दिन में करोड़ो रुपये उड़ा सकते थे.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर गिरा, हादसे में 18 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर, CM योगी ने लिया संज्ञान