Agra Manappuram Gold Loan Robbery: यूपी के आगरा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कमला नगर क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती के मुख्य आरोपी नरेंद्र लाला को सोने के आभूषण बेचने में सहयोग करने वाले उसके दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.


लाला का अभी सुराग नहीं
पुलिस ने बताया कि लाला का अभी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है और वह गिरफ्त से बाहर है. कमलानगर के थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान एटा निवासी केशव यादव और संजय कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों ने डकैती के बाद जेवरात बेचने में लाला की मदद की थी.


गौरतलब है कि डकैती का मुख्य आरोपी नरेंद्र लाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के सामने परेशानी ये भी है कि अभी तक इस डकैती में करीब साढ़े 4 किलो सोना बरामद नहीं हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि ये सोना नरेंद्र उर्फ लाला के पास है. आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा के मुताबिक कई टीमें लगी हुई हैं, लगातार दबिश जारी है और जल्द ही नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस के शिकंजे में होगा और इसके लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Lockdown Ends: यूपी में अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें और बाजार, जानें और क्या-क्या बदला


Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के अलग रंग, कहीं तिरंगे वाला घेवर तो कहीं रोशनी में नहाया रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें