Agra News: आगरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी चालाकी से एटीएम मशीन से रुपये निकालते थे और फरार हो जाते थे. शातिर चोरों में से एक पूर्व में कैश डिपॉजिट करने का काम किया करता था, जिससे चलते उसे एटीएम मशीन की पूरी जानकारी है. शातिर ने अपने दोस्त को साथ मिलाकर उसे भी ट्रेंड किया फिर दोनों मिलकर एटीएम से रुपये चुराने लगे, जिसका खुलासा डीसीपी सिटी सूरज राय ने किया है.
थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक एटीएम से रुपये गायब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना हरीपर्वत पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने एटीएम मशीन से रुपये चुराने वाले शातिरों की तलाश शुरू की और आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे और जांच पड़ताल की तो एक नाम सामने आया जिसकी बारे में पूरी जानकारी की गई.
दोस्त से साथ मिलकर शातिर चोर ने रचा खेल
शातिर मोहित पूर्व में एटीएम मशीन में कैश डिपॉजिट करने का काम करता था. उसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एटीएम मशीन से रुपये चुराने का पूरा खेल रचा और एक के बाद एक 7 से 8 एटीएम मशीन से रुपये चुरा लिए. पुलिस ने दोनो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से एटीएम मशीन को खोलने वाली चाबी पत्ती, केश रखने वाली प्लेट और अन्य सामान बरामद हुआ है.
एटीएम से पैसा चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार
थाना हरीपर्वत पुलिस ने दोनों शातिर चोर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. इस मामले पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्होंने 7 से 8 एटीएम मशीन से रुपये चुराए थे. दोनों शातिर चोरों में से एक मोहित है, जो पहले एटीएम मशीन में कैश डिपॉजिट करने का काम किया करता था.
चोरी के लिए दोस्त को भी किया ट्रेंड
इसी ने अपने दोस्त को अपने साथ मिलाया और चोरी शुरू कर दी. इसे एटीएम मशीन की पूरी जानकारी है और पत्ती के जरिए यह एटीएम मशीन को खोल दिया करता था और उसमे रखा कैश लेकर फरार हो जाते थे. दोनों में से एक एटीएम के बाहर खड़ा रहता था और एक एटीएम मशीन का ताला तोड़ कर रुपये चुरा लिया करते थे.
ये भी पढ़ें: अपहरण हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी को भी किया गिरफ्तार