(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगरा में चौकी पर हुये बवाल के मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर चस्पा किये, पढ़ें क्या था मामला
आगरा में 31 दिसंबर को थाना ताजगंज इलाके में पुलिस चौकी पर बवाल हुआ था. इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा आरोपियों की धरपकड़ के लिये पोस्टर चस्पा कर दिये गये हैं.
आगरा: आगरा के थाना ताजगंज की तोरा चौकी पर हुए बवाल के मामले पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए हैं. यह पोस्टर थाना और सभी चौकियों पर लगाए गए हैं. लोगों से इन आरोपियों को पहचानने के लिए भी कहा जा रहा है. वहीं, 12 गांव में पुलिस दबिश दे रही है. आरोपी घरों से फरार हो गए हैं.
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2020 को गांव करभना निवासी पवन कुमार यादव की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी. घटना से गुस्साए लोगों ने बवाल किया था. तोरा चौकी में आग लगा दी थी. मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए. पुलिस 16 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है. 12 गांव में पुलिस जा रही है. मगर, आरोपी घरों से फरार हैं. अब आरोपियों की पहचान के लिए थाना ताजगंज और अन्य चौकियों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं.
उपद्रवियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई
आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उसी क्रम में यह पोस्टर सभी थानों और चौकियों पर चस्पा किए गए हैं. आगरा एसएसपी के मुताबिक धरपकड़ लगातार जारी है और नुकसान की भरपाई भी इन्हीं उपद्रवियों से की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ HC में याचिका दाखिल