आगरा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
Agra News: एसीपी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक मकान पर छापा मारा और एक संदिग्ध को कब्जे में लिया. पकड़े गए चोर से जब पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर चोरी की गई 25 से 30 बाइक के पार्ट बरामद हुए.

UP News: आगरा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो पलक झपकते ही दोपहिया वाहनों को गायब कर देता था. बाजारों में खरीददारी के लिए जाने वाले लोग जैसे ही अपने वाहन को खड़ा कर बाजार जाते और वापस आकर देखते तो तब तक दोपहिया वाहन गायब हो चुका होता था.
आगरा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से ये शातिर चोर दोपहिया वाहनों की चोरी किया करते थे और वाहन को पार्ट में काट कर बेच दिया करते थे. जिससे वाहन बरामद होनी की उम्मीद भी खत्म हो जाती थी और शातिर बड़े आराम से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोपहिया वाहन चोरी की होती घटनाओं के बाद पुलिस के शिकायत दर्ज हो रही थी.
थाना सदर क्षेत्र से बाइक चोरी हुई, वादी ने थाना सदर पर शिकायत दर्ज कराई कि घर से डायरी लेने गया था और जब वापस आया तो बाइक खड़ी नहीं मिली. पुलिस ने मामला दर्ज किया और चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस को वादी द्वारा सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाला जैसा व्यक्ति देखा गया है.
पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोर किए गिरफ्तार
इस सूचना पर एसीपी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक मकान पर छापा मारा और एक संदिग्ध को कब्जे में लिया. पकड़े गए चोर से जब पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर चोरी की गई 25 से 30 बाइक के पार्ट बरामद हुए. शातिर चोर दोपहिया वाहन को चोरी कर पार्ट में काट देते थे और दोपहिया वाहनों के पार्ट को बेच देते थे. पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है और चोरी हुई बाइक के पार्ट बरामद किए है. शातिर चोर गैंग का एक अभियुक्त अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
वाहन के पार्ट को काट कर बेच देता था गैंग
थाना सदर क्षेत्र से पुलिस ने बाइक चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो बड़े ही शातिर तरीके से बाजारों से पलक झपकते ही दोपहिया वाहनों को गायब कर देता था और फिर वाहन के पार्ट को काट कर बेच देता था. एसीपी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया है.
चोरों के कब्जे से 25 से 30 दोपहिया वाहनों के पार्ट बरामद
दोपहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एसीपी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. जो वाहनों को चुरा कर कटान का काम करते थे, शातिर चोरों के कब्जे से 25 से 30 दोपहिया वाहनों के पार्ट बरामद हुए जिन्हें ये लोग कटान कर बेच देते थे, तीन शातिर गिरफ्तार किए गए है जबकि एक अभियुक्त अभी फरार है.
क्या मायावती के लिए एक और चंद्रशेखर आजाद बनेंगे आकाश आनंद? यूपी की राजनीति में सियासी हलचल तेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

