आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाशों का गिरोह, पांच लुटेरे गिरफ्तार, दर्जनों लूट की वारदातें कबूलींं
आगरा पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने ऐसे गैंग को पकड़ा है जिसमे टॉप टेन अपराधी शामिल हैं. पकड़ गये सभी बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इस कार्रवाई को एसओजी और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है.
आगरा. आगरा की एसओजी व थाना ताजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग में हिस्ट्रीशीटर व थाना ताजगंज से टॉप टेन अपराधियों की सूची में बदमाश शामिल हैं. गिरफ्तार शातिर बदमाशों के कब्जे से तीन देशी तमंचा, घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल और ज्वैलरी बरामद की है. इन शातिर पांच लुटेरों ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदातों को कबूला है, जिनको इनके द्वारा अंजाम दिया गया है.
गिरफ्तार बदमाशों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमें
गिरफ्त में आए बदमाशों में अमित तोमर उर्फ राजू पर सबसे अधिक 46 आपराधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं. प्रमोद पर 34 आपराधिक मुकदमें, आकाश पर 25 आपराधिक मुकदमें मांगी लाल पर 18 आपराधिक मुकदमे और थाना ताजगंज में टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है. वहीं, भोला पर भी 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करने के बाद जेल भेजेगी.
आगरा पुलिस की बड़ी सफलता
आगरा पुलिस के लिए इन बदमाशों के गिरफ्त में आना एक बड़ी सफलता मान कर चल रही है. पूछताछ में और खुलासा होने की उम्मीद है. ये बदमाश लगातार चोरी, छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ें.
बाबरी विध्वंस केस: जानें- कोर्ट ने किस आधार पर सभी 32 आरोपियों को किया बरी
गोरखपुर की गौशाला में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, लाखों रुपये के ढक्कन, रैपर व बोतलें बरामद