आगरा: गरीब परिवारों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी बेटियों को खरीदने और बेचने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पुलिस में पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के कब्जे से तीन युवतियों को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह इन युवतियों को देह व्यापार के दलदल में उतारने की तैयारी में था. लेकिन, इससे पहले कि ये लोग अपने मंसूबे को अंजाम दे पाते पुलिस टीम गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया.


करवाई जाती थी युवतियों की नीलामी
पुलिस ने गिरोह में शामिल 9 पुरुषों और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए मानव तस्करों के नाम रमेश , प्रेमबाबू, रामवृक्ष, नालिश, विजय, ब्रजेश, अमित, प्रदीप, मुन्ना लाल, प्रेमा देवी और आशा देवी हैं. बताया जा रहा है कि ये गिरोह अपनों को ऑर्केस्ट्रा में डांस करवाने के नाम पर साथ लेकर आता था और इसके बाद युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनकी नीलामी करवा देता था.


देह व्यापार के धंधे में उतार दिया जाता था
नीलामी के बाद युवतियों को देह व्यापार के धंधे में उतार दिया जाता था. बरामद हुई युवतियों में एक सोनभद्र, दूसरी मध्य प्रदेश और तीसरी झारखंड की रहने वाली है. तीनों युवतियों को आर्केस्ट्रा में डांस करवाने के नाम पर बुलाया गया था और इन्हें देह व्यापार के धंधे में उतारने की तैयारी थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने गिरोह को गिरफ्तार कर लिया.


गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
एसपी ग्रामीण वेंकट अशोक के ने बताया कि ये गिरोह 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक में लड़कियों को खरीदता और बेजता था. इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्दी ही गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



ऐतिहासिक है गाजीपुर का तड़ी घाट रेलवे स्टेशन, रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद से जुड़ा है Link