Agra News: महज 48 घंटे में अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा, बच्ची को लेकर भागने की फिराक में था किडनैपर
Agra Kidnapping Case: आगरा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपहरण कांड का महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस को पता चला था कि अपहरणकर्ता तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन से बच्ची को लेकर जा रहा है.
UP Crime News: आगरा पुलिस की तत्परता से अपहरण कांड का खुलासा महज 48 घंटे में हो गया. पुलिस ने दो साल की मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण की वारदात को अंजाम बच्ची की मां के पुराने मित्र ने दिया था. मां ने कमला नगर थाना में मासूम बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम बनाकर जांच और तलाश शुरू कर दी. तलाश करते-करते पुलिस ने अपहरणकर्ता का सुराग लगा लिया. पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन से बच्ची को लेकर जा रहा है.
48 घंटे में अपहरण कांड का पर्दाफाश
पुलिस की टीम बिना देर किए ट्रेन में सवार हो गई. ट्रेन में अपहरणकर्ता का पीछा करना शुरू कर दिया. तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन रफ्तार में जा रही थी. अपहरणकर्ता को पुलिस के ट्रेन में सवार होने की भनक तक नहीं लगी. तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर स्टेशन पर पहुंची. जीआरपी नागपुर की मदद से बच्ची को आगरा पुलिस ने बरामद करने के साथ अपरहणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. बच्ची की सकुशल बरामदगी पर माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है.
ट्रेन से बच्ची बरामद, बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना कमला नगर में दो साल की अबोध बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई थी. बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. वारदात के 48 घटों में पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के साथ बच्ची को बरामद कर लिया. उन्होंने जांच टीम की तारीफ करते हुए 25 हजार रुपए ईनाम में देने की घोषणा की. अपहरणकर्ता से पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्ची की मां को जानता था. वारदात को अंजाम देने के बाद बच्ची की मां का पुराना मित्र ब्लैकमेल करने की कोशिश में था.