विवाह समारोह में नगदी-जेवरात चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, आगरा पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर
आगरा पुलिस ने शादी समारोह में बेहद शातिराना तरीके से नगदी जेवरात चुराने वाले गैंग को धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक पार्टियों में लोगों के बीच घुलमिल कर बेहद होशियारी से लोगों के जेवरात व नगदी गायब कर देते थे
आगरा, नितिन उपाध्याय। शादी समारोह में सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को थाना ताजगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल आपको बताते चलें कि थाना ताजगंज क्षेत्र में एक महीने के अंदर शादी समारोह में से चार चोरी की वारदातें सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए थे। चारों ही घटनाओ में लगभग एक ही तरीके का इस्तेमाल किया गया था। शादी समारोह के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जेवरात और नगदी के बैग को गायब कर दिया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने थाना ताजगंज पुलिस और सीओ सदर विकास जयसवाल को निर्देशित किया था। विकास जायसवाल के नेतृत्व में लगी थाना ताजगंज पुलिस की टीम को बीती रात यह सफलता हाथ लगी है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला राजकुमार उर्फ राजू और विकास को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनका एक साथी जनपद हाथरस सादाबाद का रहने वाला भूपेंद्र भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने इनके पास से चार लाख पैंसठ हजार की नगदी बरामद की है। यह नगदी थाना ताजगंज क्षेत्र के अलग-अलग शादी समारोह से चुराई गई थी।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले सांसी जाति के हैं। और सांसी जाति के लोग अपने 10 से 18 साल के बच्चों को शादी समारोह में नगदी और जेवरात के बैग चुराने के लिए तैयार करते हैं। जैसे ही शादी समारोह का मुख्य व्यक्ति लोगों से आने वाले का अभिवादन करने में व्यस्त होता है या फिर फोटो खिंचवाने में लगा होता है। तो मौका पाकर यह बच्चे बैग को पार कर देते हैं। और सोने चांदी आभूषण नगदी लेकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने इस मामले में तीनों लोगों से कड़ी पूछताछ की है। फिलहाल इनके दो साथी अभी फरार हैं। फरार साथियों की गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो वहीं पुलिस का मानना है कि इन लोगों के जेल जाने से शादी समारोह में सोने-चांदी और जेवरात के साथ में नकदी की चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लग सकेगा।