Agra News Today: आगरा में बड़ी मात्रा में नशीली और अवैध दवाओं के खेप पकड़ी गई है. एसटीएफ, पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए दवाओं का जखीरा बरामद किया है. पकड़ी गई दवाओं की मार्केट वैल्यू लाखों रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दवाओं को जांच के लिए लैब भेज दिया है. 


यह पूरा मामला आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र का है. एसटीएफ, पुलिस और ड्रग विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में अवैध दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.


कैमिस्ट संचालक गिरफ्तार
पुलिस और ड्रग विभाग ने सूचना मिलने पर कैमिस्ट शॉप छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को यहां से नशीली दवाओं के सप्लाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. इस दौरान कैमिस्ट के संचालक अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.


छापेमारी की कार्रवाई में फिजिशियन सैंपल का जखीरा मिला है. जिसमें नशीले इंजेक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन की बड़ी खेप बरामद हुई है. पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की बड़ी मात्रा बरामद हुई है. छापेमारी में बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. ड्रग विभाग ने अलग-अलग दवाओं के सैंपल लिए है और संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है.


पुलिस ने क्या कहा?
गिरफ्तार कैमिस्ट संचालक के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई को लेकर एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में अवैध दवाएं बरामद हुई हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ में दर्ज होगा केस? कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, जानें पूरा मामला