Agar News Today: आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसे सप्लाई के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से 298 लीटर शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से दो आरोपी भागने में कामयाब रहे, पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और जब कार की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. यह शराब पंजाब और हरियाणा मार्का की हैं, जिसे अन्य राज्यों में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था.
298 लीटर शराब बरामद
ये पूरा मामला आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार क्षेत्र से होकर निकल रही है जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है और इस अवैध शराब को बिहार सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम एक्टिव हो गई.
पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए संबंधित कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्र में अवैध शराब देखकर पुलिस चौंक गई. कार से करीब 298 लीटर शराब बरामद हुई है जो कि पंजाब और हरियाणा मार्का है, जिसकी बाजार की कीमत करीब 7.5 लाख रुपये है.
दो आरोपी मौके से फरार
यह गिरोह लंबे समय से तस्करी में एक्टिव था और काफी समय से शराब की सप्लाई कर रहा है. इस अवैध शराब को बिहार सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था. आरोपी इसके लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने लग्जरी कार से 364 बोतल और 140 क्वार्टर बरामद किया है.
पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जबकि लेकर कार की सीज कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पानीपत निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
आरोपी से पूछताछ जारी
पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना हरिपर्वत पुलिस को अवैध शराब ले जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है. इसे बिहार सहित अन्य राज्यों में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. उन्होंने ने बताया कि इसकी कीमत करीब 7.5 लाख रुपये है. पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jalaun: शातिर चोर ने ज्वेलर्स की आंखों के सामने से चुराए लाखों के जेवर, CCTV में कैद