आगरा: बदलते जमाने में ठगी का तरीका भी बदल गया है. लोग अब हथियारों से ज्यादा साइबर फ्रॉड से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. आगरा में साइबर टीम और थाना पुलिस ने साइबर फ़्रॉड करने वाले तीन शातिर ठग पकड़े हैं.


लंबे समय से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले तीन शातिर ठगों को साइबर सेल और थाना एत्माद्दौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शातिर अलग अलग एप्प का सहारा लेकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे. अब तक दर्जनों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. थाना एत्माद्दौला प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक और साइबर सेल टीम ने कड़ी मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर तीनों शातिर धर दबोचे.


25 लाख की ठगी कर चुके हैं
घटना का खुलासा करते हुए आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि ये शातिर ठग अब तक 25 लाख की ठगी कर लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. एसएसपी ने जानकारी देते हुये कहा कि ठगी की कुंडली इन्हीं के दस्तावेजों से निकाली गई है. फिलहाल पुलिस और भी गहनता से इनका इतिहास खंगाल रही है ताकि पूरा काला-चिट्ठा खुल सके.


ट्रांसपोर्ट के नाम पर बनाते थे एप
एसएसपी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के नाम पर एप्प बनाते थे और कम रेट रखकर पैसा अकॉउंट में जमा करा लेते थे. जिस अकॉउंट में ये लोग पैसा जमा कराते थे वो भी 10 प्रतिशत कमीशन पर किराये पर लेते थे और पैसा जमा होने के बाद अपने फोन भी बंद कर लेते थे. अब तक आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, सहित कई प्रदेश में ये लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें.


राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 101 साल के रंजीत सिंह को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण, चंपत राय ने किया फोन