UP Crime News: आगरा पुलिस बदमाशों और शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. जुआरियों और सटोरियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. जुआरियों और सटोरियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिकंदरा पुलिस ने 19 जुआरियों और सटोरियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है. पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. अभी तक जुआरी और सटोरिए आगरा पुलिस की जद में आने से बचे हुए थे. चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.


19 जुआरियों और सटोरियों पर गैंगस्टर एक्ट


पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने बताया कि जुआ- सट्टा के अवैध धंधे में शामिल अपराधियों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा. उन्होंने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है. आनेवाले समय में सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि संजय कालिया उर्फ संजय जैन बेहद शातिर जुआरी है. जुए सट्टे का संजय कालिया बड़ा खिलाड़ी है. पिछले महीने भी जुआरियों और सटोरियों पर पुलिस का चाबुक चला था. 9 जुआरयों और सटोरियों के पास से 7 लाख नकद बरामद हुए थे.


अर्जित की गई संपत्ति भी पुलिस करेगी जब्त


पुलिस ने कार्रवाई जगदीशपुर के सेक्टर 4 चौकी क्षेत्र में की थी. आरोपियों के पास से 10 मोबाइल भी बरामद हुए थे. पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों और सटोरियों में हड़कंप मच गया था. जुआ खिलाने की सूचना पर पुलिस ने बंद मकान में दबिश दी थी. पुलिस की टीम को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई. पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ का सख्त निर्देश है कि आगरा में जुआ और सट्टा के धंधे पर लगाम लगायी जाए. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि जुआ सट्टा में शामिल 19 लोगों पर की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. आने वाले समय में जुआ और सट्टा के धंधे से अर्जित की गई संपत्ति को भी कब्जे में लिया जाएगा. 


Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कौन मारेगा बाजी? सर्वे ने चौंकाया, इकरा हसन की सीट पर भी तस्वीर साफ