Agra News: आगरा पुलिस ने एटीएम लूट की घटना का खुलासा किया है. गुरुवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. पुलिस ने उस बदमाश के साथ ही दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों से 5 लाख 26 हजार रूपये और एक गाड़ी बरामद किया है.
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे
ताजगंज थाना क्षेत्र के कलाल खेरिया गांव में बैंक का एटीएम बदमाश 23-24 दिसंबर को उखाड़ ले गए थे. पुलिस के लिए इस घटना का खुलासा करना एक बड़ी चुनौती बन गया था. लूटे गए एटीएम में 8 लाख 20 हजार रुपए थे. इस घटना के बाद पुलिसि विभाग में हड़कंप मच गया था. इस मामले में एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने तोरा चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.
एक को लगी गोली
इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार बदमाशों को ढूंढ रही थी. ऐसे में बदमाशों की सटीक जानकारी होने पर जब पुलिस ने अपना जाल बिछाया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली से हरियाणा के नूंह के रहने वाले जाहुल को गोली लगी. उसके दो साथियों सद्दाम और नासिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से अतहर और जमील नाम के बदमाश फरार हो गए. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के साथ ही लूटी गई बाकी रकम को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.