Tablighi Jamaat ने फिर बढ़ाई टेंशन, जमातियों ने UP में यात्रियों को बांटी थी मिठाई; पुलिस ने दी ये जानकारी
कोरोना संकट के बीच Tablighi Jamaat से जुड़े सदस्यों ने शासन-प्रशासन सभी की टेंशन बढ़ा रखी है। अब खबर सामने आई है कि जमातियों ने UP में यात्रियों को मिठाइंया बांटी थी। आगरा में एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, थोक में पेठा खरीदे गए थे।
![Tablighi Jamaat ने फिर बढ़ाई टेंशन, जमातियों ने UP में यात्रियों को बांटी थी मिठाई; पुलिस ने दी ये जानकारी agra police disclosed Tablighi Jamaat members distribute sweets among the passengers in UP Tablighi Jamaat ने फिर बढ़ाई टेंशन, जमातियों ने UP में यात्रियों को बांटी थी मिठाई; पुलिस ने दी ये जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/10171011/Agra-jamaati-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा, एजेंसी। कोरोना संकट के बीच तब्लीगी जमात से जुड़ीं सामने आ रहीं कई खबरें गुस्सा दिलाने और डराने वाली हैं। कई जगहों से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि जमात वाले इलाज के दौरान डॉक्टरों और नर्सों का सहयोग नहीं कर रहे, तो कहीं पुलिसवालों के साथ भी अभद्रता से जुड़ी खबरें सामने आ चुकी हैं।
आगरा में जमातियों ने खरीदा था पेठा
इस बीच तब्लीगी जमात से जुड़ी एक और परेशान करने वाली बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने दिल्ली में जमात के कार्यक्रम से लौटते समय इसके कई सदस्यों ने आगरा की महशूर मिठाई पेठा खरीदा था और इसे अपनी यात्रा के दौरान दोस्तों व सह-यात्रियों को भी दिया था।
सह यात्रियों के बीच बांटी गई थी मिठाई
आगरा में एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शहर में कुछ पेठा विक्रेताओं ने पुलिस को बताया है कि कुछ 'मुस्लिमों' ने होली के त्योहार के बाद पेठा की थोक खरीदारी की थी। यह वही समय था, जब दिल्ली में जमात की बैठक समाप्त हुई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें रिपोर्ट मिली है कि जमात के लोगों ने मिठाइयां बांटी थीं। मुस्लिमों के लिए बसों और ट्रेनों में सह-यात्रियों के बीच मिठाई वितरित करना बहुत सामान्य बात नहीं है। हम कई बस कंडक्टरों से बात कर रहे हैं और दैनिक यात्री जिनके पास मासिक पास हैं, उनसे भी बात कर इसकी जानकारी ले रहे हैं।
दो पेठा दुकान मालिकों ने पुलिस को बताया
अधिकारी ने कहा कि कम से कम दो पेठा दुकान मालिकों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने मार्च के मध्य में ग्राहकों को पांच से दस किलोग्राम पेठा बेचा था। उन्होंने कहा, अगर मिठाई बांटने की रिपोर्ट की पुष्टि की जाती है तो जमातियों के सह-यात्रियों को ट्रैक करने में एक बड़ी समस्या हो सकती है। वे व्यापारी और वकील हो सकते हैं, जो दिल्ली, बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच नियमित रूप से यात्रा करते हैं। वे भी हो सकते हैं, जो बरेली, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद आदि जगहों पर परिवारों और रिश्तेदारों से मिलने गए थे।
उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में पाए गए जमाती
तब्लीगी जमात कार्यक्रम से लौटने वाले लोग उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में पाए गए हैं। इनमें से काफी सदस्यों में कोरोनावा यरस की पुष्टि भी हुई है। इस बीच उन लोगों की खोज जारी है, जिन्होंने जमातियों के साथ यात्रा की थी और उनके द्वारा बांटी गईं मिठाइयां ली थीं, क्योंकि अधिकारियों को डर है कि इससे संक्रमण फैल सकता है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलिस पहले से ही जमात के लोगों और उनके प्राथमिक संपर्कों का पता लगाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus updates आगरा में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण...आज पांच नये पॉजिटिव केस....सभी जमात से जुड़े Agra Coronavirus: लॉकडाउन के बाद ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर, कुछ तो कई दिनों से भूखेट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)