Agra Police Encounter News: यूपी में आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के साथ पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम की मुठभेड़ हुई है. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. कुल तीन बदमाश पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. शातिर बदमाश लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. शातिर बदमाश लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे.
आगरा सर्विलांस टीम काफी समय से शातिर बदमाशों को ट्रैक कर करने का प्रयास कर रही थी और पुलिस को आखिर शातिर बदमाशों की लोकेशन मिल गई.आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शातिर बदमाशों की लोकेशन सर्विलांस टीम को मिली जिस पर थाना खंदौली पुलिस एसओजी टीम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी, खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर जवाबी और आत्मरक्षा में पुलिस ने फायर किया जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिर्ची पाउडर आंखों में डालकर लूट की घटनाओं का अंजाम देने वाले गैंग को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया . आगरा सहित अन्य जनपदों में लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार किया गया . बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचा जिंदा कारतूस और लूट के करीब 42000 रुपए बरामद हुए हैं . घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है.
कई दिनों इस गैंग को ट्रैक रही थी पुलिस
एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने बताया कि यह शातिर गैंग मिर्ची पाउडर आंखों में डालकर लूट की घटनाओं का अंजाम दे रहा था. सर्विलांस टीम लगातार इस गैंग को ट्रैक कर रही थी और पुलिस को थाना खंदौली क्षेत्र में इस गैंग की लोकेशन मिली जिस पर घेराबंदी किया गया तो जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस ने आत्मरक्षा ने फायर किया और दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है , घायल बदमाशों को उपचार देती है अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Crime News: देवरिया में हत्या-डकैती के मामले में 41 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, 29 साल बाद आया फैसला