आगरा पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का किया खुलासा, मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार
UP News: आगरा पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास नकदी, हथियार और बाइक बरामद हुई है.
Agra Encounter: आगरा पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया था, जिस पर बदमाश ने पुलिस टीम फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिसके बाद घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल थाना खंदौली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व बदमाशो ने फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार बदमाशो की तलाश कर रही थी, बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. थाना पुलिस और एसओजी टीम बदमाशो की तलाश में जुटी हुई थी.
पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग
थाना खंदौली पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों को रोकने का प्रयास किया जिस पर आरोपी बाइक भगाने लगे. जिसके बाद थाना पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम ने बदमाशो की घेराबंदी की. बदमाशो ने खुद को घिरता देख पहले भागने का प्रयास किया और फिर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें तीन बदमाशो के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना खंदौली पुलिस टीम, एसओजी टीम और सर्विलेंस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान खंदौली क्षेत्र के मलूपुर से गिरफ्तार किया है.
इस पूरे मामले पर एसीपी पियूष कांत राय ने बताया कि, कुछ दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के लूट की घटना को अंजाम दिया था. खंदौली पुलिस और एसओजी टीम की तीन अभियुक्त के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमें तीन अभियुक्त के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 15 हजार रुपये नकदी, एक बाइक, तीन अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ किया है. पकड़े गए बदमाशो ने लूट की घटना को स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें: यूपी की कानून व्यवस्था से खुश नहीं राज्यपाल? आनंदीबेन पटेल के बयान पर अखिलेश ने कसा तंज