मथुरा: चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपए लूटने वाले मामले में आगरा पुलिस का शिकंजा आरोपित वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों पर लगातार कसता जा रहा है. हालांकि फिर भी दोनों अधिकारी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं.


बताया जा रहा है कि, आगरा की लोहामंडी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सूचना मिलने पर लगातार दबिश दे रही है लेकिन फिर भी अभी तक दोनों अधिकारियों को पकड़ा नहीं जा सका है. जिसके चलते फरार अधिकारियों पर इनामी राशि बढ़ाकर 50-50 हजार कर दी गई है. इसके साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके घरों पर जाकर कुर्की के नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं.


चेकिंग के नाम पर लूटे 43 लाख


वहीं, तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी न हो पाना आगरा पुलिस पर भी सवालिया निशान भी लगा रही है. दरअसल मथुरा के गोविंद नगर के रहने वाले चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल की रात अपने चालक के साथ घर लौट रहे थे तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद टोल के पास वाणिज्य कर विभाग की टीम ने उनको रोका और चेकिंग के नाम पर तमाम तरह की पूछताछ करने लगे और बाद में जयपुर हाउस कार्यालय पर ले जाकर 43 लाख रुपए लूट लिए.


इस मामले में पहले पीड़ित कारोबारी कुछ दिनों तक चुप रहा लेकिन धीरे-धीरे उसने अपने करीबियों और बाकी लोगों को बात बताई तब जाकर यह बात खुली. पीड़ित कारोबारी ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा जेल भेजने के नाम पर 43 लाख रुपए की लूट की घटना जब व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत से की तो उन्होंने इस घटना को शासन में बताने के साथ ही आगरा एसएसपी को भी अवगत कराया. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई होना शुरू हुई.


जल्दो दोनों आरोपी गिरफ्त में होंगे- एसएसपी


अब जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि क्या वाकई में व्यापारी को डरा धमका कर उसके साथ लूट हुई है? साथ ही थाना लोहामंडी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया और जिसके बाद से दोनों अधिकारी फरार चल रहे हैं. वहीं, नामजद कॉन्स्टेबल संजीव कुमार और चालक दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज दिया है. लगातार हो रहे प्रयास के बावजूद दोनों अधिकारी अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.


असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं और वाणिज्यकर अधिकारी चंदौली के रहने वाले हैं. आगरा पुलिस इनके घरों पर कुर्की का भी नोटिस चस्पा कर चुकी है लेकिन अभी तक यह लोग हाथ नहीं आए हैं और यही वजह है आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा ने अब इन पर 50- 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. आगरा पुलिस अब तक चंदौली, बनारस, मेरठ,  प्रयागराज समेत कई सारे जिलों में दबिश दे चुकी है लेकिन सारे प्रयास विफल रहे हैं. आगरा एसएसपी मुनिराज जी के मुताबिक जल्द ही दोनों आरोपी  अधिकारी पुलिस गिरफ्त में होंगे.


यह भी पढ़ें.


Twitter Vs Congress: प्रियंका गांधी ने ट्विटर प्रोफाइल में लगाई राहुल गांधी की तस्वीर, श्रीनिवास ने बदला नाम


कांग्रेस का अकाउंट लॉक, Twitter ने abp न्यूज़ से कहा- नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई