Agra News: आगरा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जिसकी नजर आपके बैंक बैलेंस पर रहती है. साइबर शातिर आपको चुना लगाकर आपकी मेहनत की कमाई को ठग लिया करते है.  साइबर शातिर आपको लालच देकर , नई नई योजनाओं की झूठी जानकारी दे कर या फिर डिजिटल अरेस्ट के जरिए निशाना बनाते थे.  शातिर आम लोगो को डिजिटली कॉन्टेक्ट करते थे और फिर ठगी का पूरा खेल शुरू होता था. मोबाइल पर लिंक भेज कर आपके बैंक खाते की पूरी जानकारी ले लिया करते और बैंक खाते में जमा रकम को उड़ा लिया करते थे. अब साइबर गैंग के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है.

आगरा पुलिस ने जब इस शातिर ठगों की जांच की तो चौकाने वाले खुलासे हुए.  गिरफ्त में आए साइबर शातिरों के पास से 80 से ज्यादा बैंक खातों की डिटेल मिली है. जिनमें साइबर फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर होता था.  


साइबर फ्रॉड का आंकड़ा भी बहुत बड़ा है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह गैंग कितने लोग को अपना निशाना बना चुका होगा. इतना ही नहीं इस गैंग के तार विदेशों तक जुड़े हुए है.  जिस बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का आगरा पुलिस ने खुलासा किया है.  यह गैंग बड़े ही शातिर तरीके से साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देते थे.  पकड़े गए गैंग के तार विदेशों में भी जुड़े हुए है.

कई दस्तावेज हुए बरामद
गैंग के पांच साइबर शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,  शातिरों के कब्जे से लैपटॉप , मोबाइल , एटीएम कार्ड सहित कई बैंकों के दस्तावेज बरामद हुए है.  साइबर शातिरों से 80-85  बैंक खातों की जानकारी मिली है.  इन बैंक खातों में 239 से अधिक साइबर फ्रॉड किए जाने की जानकारी हुई और इन खातों में लगभग 110 करोड़ रुपए आया है.   अक्टूबर 2024 को पीड़ित से आईपीओ में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी हुई थी.

साइबर शातिरों ने 18 लाख रुपए ठगे
मोबाइल में एपीके फाइल इंस्टॉल करा साइबर शातिरों ने 18 लाख रुपए ठगे थे.  जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी. पीड़ित की शिकायत साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई और साइबर पुलिस की कार्रवाई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने शातिरों  द्वारा फ्रॉड किए गए 18 लाख रुपए में से 13 लाख की रकम को वापस कराया है. इस बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सिटी ने 25 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया है.  

गैंग के तार विदेशों में भी जुड़े
आगरा पुलिस की जांच में बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा हुआ है जो बड़े शातिर तरीके से घटनाओं को अंजाम देता था.  अब शातिर ठग गैंग के पांच सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है.  इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि यह बड़ा साइबर फ्रॉड गैंग है. साइबर टीम द्वारा की गई जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए है. गैंग के तार विदेशों में भी जुड़े हुए है और शातिरों के कब्जे से 80 से 85 बैंक खातों की डिटेल मिली है, जिसमें करीब 110 करोड़ रुपया आया है. यह शातिर लोगों को लिंक भेज कर डिजिटल अरेस्ट करके अपना निशाना बनाते थे. 


ये भी पढ़ें: Lucknow News: कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, अजय राय को नहीं मिली संभल जाने की मंजूरी