Taj Mahal: ताजनगरी में आगरा में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आगरा भ्रमण को पहुंच रहे है. ताजमहल का दीदार करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा ताज दीदार कर अपनी हसरत पूरी करते है. दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद ताजमहल ही रहता है और इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है जिसको लेकर पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत स्मारकों के आसपास के गाइड, दुकानदार, हॉकर सभी को शपथ दिलाई गई और पर्यटक सुरक्षा से जुड़ी बातों के बारे जानकारी दी गई. 


गाइड, हॉकर, फोटोग्राफर, दुकानदारों को ताज सुरक्षा पुलिस ने चेतावनी और जानकारी दी है कि इस पर्यटन सीजन में पर्यटकों के साथ कैसा व्यवहार करना है. किसी भी पर्यटक को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, कोई भी गाइड या दुकानदार पर्यटक का हाथ नहीं पकड़ेगा और न ही जबरन सामान बेचने की कोशिश की जाएगी. अगर किसी की भी कोई शिकायत मिलती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी. आगरा में पर्यटन पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस ने संयुक्त रूप से पर्यटक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है. 


ताजनगरी में आने वाले पर्यटक भ्रमण की सुनहरी यादों को लेकर ताजनगरी से जाए इसको लेकर ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, पर्यटक सुरक्षा अभियान पूरे सीजन चलता रहेगा. इस अभियान के तहत आगरा आने वाले पर्यटक को सुखद अहसास कराना उद्देश्य है. 


संसद: पीएम मोदी की इस बात पर मुस्कुराने लगे अखिलेश यादव और डिंपल, अवधेश प्रसाद भी हंसे


ताज महल के दोनों गेट पर तैनात रहेगी पुलिस
इस अभियान को लेकर एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि आगरा में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और देशी विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे है जिसको लेकर आज हमने होकर वेंडर को पर्यटक सुरक्षा की शपथ दिलाई है और पर्यटक सुरक्षा से जुड़े नियम के बारे बताया गया है, पर्यटकों सही सूचना मिले इसको लेकर ताजमहल के दोनों गेट पुलिस तैनात रहेगी. यह अभियान पर्यटन पुलिस , ताजगंज पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.