आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस का अभियान तीसरे हफ्ते भी जारी रहा। जहां अबतक पुलिस ने 400 वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं, पहले सप्ताह 195, दूसरे में 116 और तीसरे सप्ताह 141 वांछितों और वारंटियों को पुलिस ने जेल भेजा है। इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि यह अपराध के खिलाफ पुलिस की लड़ाई है, जो अनवरत जारी रहेगी।


बता दें कि आगरा के नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने चार्ज लेने के तत्काल बाद वारंटियों और वंचितों को तत्काल जेल भेजने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए थे। उनका कहना था कि अपराधी या तो जिला छोड़ दें या जेल में हों। उनकी इस मंशा का आदेश जारी होने के बाद आगरा की पुलिस भी हरकत में आई और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई।


इसी क्रम में शहर और देहात के थानों में पहले सप्ताह कुल 195, इसके बाद दूसरे सप्ताह 116 और आज 141 वंचित, वारंटी और अपराधी गिरफ्तार किए गए। आज 19 वांछित, 101 एनबीडब्ल्यू, 4 लुटेरे माल बरामदगी के, 307 और गैंगेस्टर के दो अभियुक्त, 354 का एक अभियुक्त,1 अपराधी मय तमंचा और 3 जुआरी हिरासत में लिए गए । इन सभी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया।अभियान की जानकारी दे रहे एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने इसे पुलिस और अपराधी के बीच चलने वाली अनवरत लड़ाई बताते हुए हमेशा जारी रहने की बात कही है।