हाथरस केस के बाद भी नहीं सुधरी यूपी पुलिस, आगरा में रेप पीड़िता को थाने में बिठाए रखा, समझौते का बनाया दबाव
पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों को रात भर थाने में बिठाए रखा. सिर्फ इतना ही नहीं, आरोप है कि पुलिस पीड़िता के घरवालों पर ही समझौते का दबाव बनाती रही.
![हाथरस केस के बाद भी नहीं सुधरी यूपी पुलिस, आगरा में रेप पीड़िता को थाने में बिठाए रखा, समझौते का बनाया दबाव agra police Rape victim was kept in the police station in Agra, police allegedly made pressure on victim's family ann हाथरस केस के बाद भी नहीं सुधरी यूपी पुलिस, आगरा में रेप पीड़िता को थाने में बिठाए रखा, समझौते का बनाया दबाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/01232355/minor-rape1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा. हाथरस केस के बाद भी यूपी पुलिस के रवैये में सुधार नहीं दिख रहा है. ताजा मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला का है. जहां पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों को रात भर थाने में बिठाए रखा. सिर्फ इतना ही नहीं, आरोप है कि पुलिस पीड़िता के घरवालों पर ही समझौते का दबाव बनाती रही. जब मामला सुर्खियों में आया, तब पुलिस की आंखें खुली.
पड़ोसी पर 16 वर्षीय किशोरी से रेप का आरोप दरअसल, एत्माद्दौला क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म हुआ था. आरोप है कि इलाके की 16 वर्षीय किशोरी को मंगलवार रात 40 वर्षीय पड़ोसी अपने बाड़े में बुलाकर ले गया था. वहां पहले से एक युवक भी था. युवक बाहर गेट पर खड़ा हो गया. आरोप है कि पड़ोसी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया एक घंटे बाद किशोरी बदहवास हालत में घर पहुंची. उसने परिजनों को पूरी घटना बताई. उन्होंने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसकर्मी आरोपी को थाने ले गए. रात 12 बजे किशोरी को परिजन थाने लाए. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए नहीं भेजा.
पीड़ित पक्ष पर बनाया समझौते के दबाव पीड़िता के भाई का कहना है कि आरोपी का परिवार काफी दबंग है. घटना के बाद से थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस उल्टा उन पर समझौते का दबाव बना रही है. आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपये देने की बात भी की. आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है. पीड़ितों ने कहा कि सुबह नौ बजे तक थाने में समझौते को लेकर पंचायत चलती रही. वहीं, पूरे मामले में सीओ छत्ता राजीव कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
हाथरस केस: आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है CBI, अलीगढ़ के डॉक्टरों से भी होंगे सवाल-जवाब
हाथरस मामले पर यूपी सरकार का हलफनामा- SC जांच की निगरानी करे, समय सीमा भी तय हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)