Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. लोहामंडी थाना पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की है. ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर शराब की कई पेटियां बरामद हुईं. इनमें अलग-अलग ब्रांड की शराब और बीयर की पेट्टियां थी जिन्हें कंटेनर में छुपाकर बिहार ले जाया जा रहा था. 


खबर के मुताबिक आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए एक कंटेनर को पकड़ा है. तलाशी के दौरान इसमें कई शराब की पेटियाँ बरामद हुई, इनमें अलग-अलग ब्रांड की शराब और बीयर की बोतलें भरी हुईं थीं. इनकी कीमत लाखों रुपयों में बताई जा रही है. 


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक कंटेनर से शराब की 750 पेटी बरामद हुई हैं, इनमें कितनी बोतलें हैं उनकी अलग-अलग ब्रांड और कीमत के आधार पर गिनती की जा रही है. इन्हें अवैध तरीके से लुधियाना से बिहार ले जाया जा रहा था.  


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में शराब के बड़े जखीरे को भरकर बिहार ले जाया जा रहा है, जिसके बाद आगरा के लोहा मंडी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की. पुलिस ने जब कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो आंखें खुली रह गईं. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसने बताया कि इस शराब को लुधियाना से बिहार तक सप्लाई करना था. पुलिस इस गिरोह के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटी है. शराब के ब्रांड के आधार पर अलग-अलग गिनती कर रही है. जिसके बाद ही इसकी कीमत की सही जानकारी लग पाएगी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


UP Politics: पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को क्यों याद आया सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नारा? पढ़े यहां