UP News: आगरा पुलिस ने महज 14 घंटे में 50 सीसीटीवी कैमरों की मदद से लापता कुत्ते को ढूंढ निकाला है. रामबाग क्षेत्र में रहने वाली प्रोफेसर अंजना वर्मा का जर्मन शेफर्ड डॉगी 29 नवंबर को घर के बाहर से गायब हो गया था. प्रोफेसर अंजना वर्मा का पूरा परिवार जर्मन शेफर्ड डॉगी की तलाश में जुट गया. काफी तलाश के बाद डॉगी का पता नहीं चला. बेजुबान जानवर के गम में पूरे परिवार ने खाना पीना छोड़ दिया. आखिरकार परिवार ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया. एत्माउद्दोला थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जर्मन शेफर्ड डॉगी की तलाश शुरू कर दी.


बेजुबान जानवर को ढूंढने में पुलिस ने खंगाले 50 CCTV कैमरे


डॉगी की तलाश में पुलिस ने आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगाल डाला. कड़ी मेहनत के बाद फुटेज से दो चोरों की शिनाख्त हुई. चोर कुत्ते को ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों के साथ जर्मन शेफर्ड डॉगी को 14 घंटे में बरामद कर लिया. डॉगी मिलने की खबर से परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रोफेसर अंजना वर्मा का परिवार डॉगी को लेने पुलिस चौकी पहुंची. डॉगी मालकिन को देखकर रोने लगा. पुलिस ने डॉगी को परिवार को सुपुर्द किया. डॉगी झपटकर प्रोफेसर अंजना वर्मा से लिपट गया. 


थाने में मालकिन को देखकर जर्मन शेफर्ड डॉगी हुआ भावक


मालकिन और बेजुबान का प्यार देखकर पुलिस चौकी में मौजूद हर कोई हैरान रह गया. डॉगी बार-बार अंजना वर्मा को घर ले जाने के लिए खींच रहा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बेचने के मकसद से जर्मन शेफर्ड डॉगी को चुराया गया था. पुलिस ने घेराबंदी कर हाथरस से दोनों चोरों को डॉगी के साथ पकड़ लिया. अंजना वर्मा का परिवार एक बार फिर से डॉगी की देखभाल में जुट गया है. 


लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर एक हुए अखिलेश-मायावती, केंद्र से की बड़ी मांग, बढ़ सकती है BJP की मुश्किल