Agra News: आगरा में एक महिला से मंगलसूत्र लूट की घटना के करीब तीन महीने बाद एफआईआर दर्ज हुई. पीड़ित महिला का परिवार कार्रवाई की मांग को लेकर बार-बार थाने का चक्कर लगा रहा था. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय फरियाद की आजकल- आजकल करती रही लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जब पीड़ित परिवार पुलिस कमिश्नर आगरा जे रविंद्र गॉड तक पहुंचा तो पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया.


दरअसल मामला आगरा के आवास विकास कॉलोनी निवासी मनीष मानवेंद्र सिंह का है, जब बेटी के लिए दवा लेने जा रहे थे. तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी पत्नी का मंगलसूत्र लूट लिया और फरार हो गए. फरियादी ने इस घटना की जानकारी तत्काल 112 नंबर दी. पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली. अगले दिन पीड़ित शास्त्रीपुरम पुलिस चौकी पर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत पत्र सौंपा. जिस पर पुलिस ने कहा कि हम लूटेरों की तलाश कर रहे है. पुलिस बार-बार कार्रवाई की बात कहकर वापस भेज देती थी. 


पुलिस कमिश्नर ने चौकी इंचार्ज किया निलंबित
पीड़ित फिर से पुलिस चौकी पर पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने को कहा तो चौकी इंचार्ज ने उनसे कहा कि अभी पुलिस फोर्स चुनाव ड्यूटी में लगा है. कुछ दिन रुक जाओ. इसी तरह पीड़ित चक्कर लगाते रहे पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई. पीड़ित थाना सिकंदरा इंस्पेक्टर के पास गए और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा तो फिर से चौकी इंचार्ज के पास भेज दिया गया. इस तरह  घटना को हुए तीन महीने बीत गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


जब यह मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड ने कार्रवाई करते हुए है. चौकी इंचार्ज अजय जायसवाल को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया. आगरा में एक महिला के साथ मंगलसूत्र लूट की घटना में करीब तीन महीने बाद एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस कमिश्नर ने चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है. थाना सिकंदरा क्षेत्र की शास्त्रीपुरम चौकी के इंचार्ज जो वर्तमान में संजय प्लेस चौकी इंचार्ज है. अजय जायसवाल को निलंबित किया गया है . अपने साथ हुई लूट की घटना की एफआईआर दर्ज कराने लिए पीड़ित परिवार करीब तीन महीने तक भटकता रहा फिर आखिर में आ कर तीन महीने बाद एफआईआर दर्ज हुई.


ये भी पढ़ें: मनोज पांडेय होंगे यूपी के उप मुख्यमंंत्री! इस नेता को हटाकर मिलेगा पद? सपा नेता का दावा