आगरा पुलिस ने सोने की लूट का किया खुलासा, फर्जी कस्टम अधिकारी बन घटना को दिया था अंजाम
Agra Crime News: आगरा के शाहगंज थाना में सोना व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनका कर्मचारी सोना बनवाने कोलकाता गया था, वापसी में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दो लोग उससे सोना छीन लिए.
![आगरा पुलिस ने सोने की लूट का किया खुलासा, फर्जी कस्टम अधिकारी बन घटना को दिया था अंजाम Agra Police revealed the robbery of 3 kg gold fake customs officer arrested ann आगरा पुलिस ने सोने की लूट का किया खुलासा, फर्जी कस्टम अधिकारी बन घटना को दिया था अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/d849e49dd50ee3ca9671d3e4658de4e11719141147116664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Latest News: आगरा पुलिस ने बड़े सोना लूट घटना का खुलासा किया है. आगरा में नकली कस्टम और पुलिस अधिकारी बनकर घटना को अंजाम दिया था और 2.5 किलोग्राम सोना को बड़े आराम से टप्पेबाजी कर पार दिया था और फरार हो गए थे, जिसका मुकदमा थाना शाहगंज में दर्ज किया गया था. थाना शाहगंज में सोना व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनका कर्मचारी 2.5 किलोग्राम सोना लेकर बनवाने के लिए कोलकाता गया और कोलकाता काम नहीं हुआ तो वापस आ रहा था. कर्मचारी सोना लेकर ट्रेन के जरिए वापस आ रहा था कि तभी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दो लोग उसकी सीट पर आ गए और खुद को कस्टम और पुलिस अधिकारी बताते हुए सोना को असंवैधानिक बताया और कर्मचारी को जेल भेजने का डर दिखाया.
सोना कर्मचारी से कहा कि जो तुम्हारे पास सोना है वह असंवैधानिक है और जांच करने की बात कह कर अपने साथ ले गए. आरोपियों ने कर्मचारी को सोना सहित ट्रेन से नीचे उतार लिया और अपने साथ ले गए. आरोपी कर्मचारी को पटरियों के सहारे ले गए और ईदगाह पुल के पास कर्मचारी को जान से मारने का डर दिखाकर सोना, बैग और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. अपने साथ हुई घटना को कर्मचारी से अपने सोना व्यापारी को बताया जिस पर व्यापारी की तरफ से थाना शाहगंज पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
ऐसे हुआ लूट का सोना बरामद
इस घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस सहित सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया गया. पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम लगातार इस घटना के खुलासे में लगी रही. लगातार प्रयास के बाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि एक आरोपी सोना बेचने के लिए आया है. मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस और एसओजी टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूट का कुछ सोना बरामद हुआ.
प्लाट की कुर्की कराएगी पुलिस
एक आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद धीरे धीरे पत्ते खुलने लगे. आरोपियों ने सोना बेचकर प्लाट भी खरीद लिया, जिसकी कीमत करीब 62 लाख रुपए है. अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से करीब 1.5 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए है और 62 लाख रुपए के प्लाट की रजिस्ट्री भी बरामद हुई, जो सोना बेचकर खरीदा गया था. अब आगरा पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्लाट की कुर्की कराएगी जो सोना बेचकर खरीदा गया था.
ये भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन के HIV पॉजिटिव निकलने पर उड़े सभी के होश, पश्चिमी यूपी में घटना को देती थी अंजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)