Agra Liquor Smuggling News: आगरा पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है, जिसकी तस्करी लग्जरी गाड़ियों से की जा रही थी. अवैध शराब को आगरा या फिर बिहार में सप्लाई करना था. शराब की डिलीवरी किसे और कहां देनी होती थी वो मोबाइल के जरिए बताया जा जाता था, जिससे बाद तस्कर अवैध शराब की डिलीवरी करते थे.
दरअसल थाना हरीपर्वतपुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एसआईबीटी बस अड्डे पर दो लग्जरी गाड़ियों से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की. पुलिस की चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों में से चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से पंजाब मार्का की 510 बोतल (750 ml ), 84 हाफ (500 ml ) बरामद हुई, जोकुल 414 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए है. थाना हरीपर्वत में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गाड़ी के बोनेट और सीट में छिपाकर करते थे सप्लाई
पकड़ेगए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि ये दोनो गाड़ी प्रदीप नामक व्यक्ति की है, जो शराब की बोतल को गाड़ी में सेट करके दिया करता था. अवैध शराब को गाड़ी के बोनट और सीट में छिपाकर लाया जाता था. अवैध शराब को आगरा या बिहार के लिए भेजा जाता था, जब गाड़ी आगरा या बिहार पहुंच जाती थी तो फिर मोबाइल से ऑनलाइन लोकेशन दी जाती थी कि शराब को किस लोकेशन पर सप्लाई करना है. उसके बाद शराब वहां सप्लाई कर दी जाती थी. इसके लिए अभियुक्त 3 हजार रुपए प्रत्येक चक्कर पर मिलते थे.
बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त
आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी की जा रही है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए है, जिसे जब्त कर लिया गया है और चार अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए हैं. मौके से करीब 414 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है, जिसे आगरा या बिहार में सप्लाई करना था. पकड़े गए अभियुक्त गाड़ी के बोनट और सीट में शराब छिपाकर लाते थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली के पातालगंगा में भयंकर भूस्खलन, कैमरे में कैद हुआ लैंडस्लाइड का भयानक मंजर, देखें वीडियो