Agra News: आगरा में शातिर अपराधी को संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. आगरा बदला क्षेत्र स्थित 1 करोड़ 20 लाख रुपए के मकान को सील कर दिया गया है. अपराधी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई की गई है. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के नेतृत्व में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है. 


पेशेवर अपराधी अलीशेर पर अलग-अलग थानों में 22 मुकदमें दर्ज जिसमें हत्या का प्रयास, लूट, गृहभेदन, आर्म्स एक्ट, दो बार गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज है. अपराधी अलीशेर ने अपने बाहुबल का गलत प्रयोग कर अवैध रूप से संपत्ति को अर्जित किया था, जिसपर रविवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. लगातार संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों को यह एक संदेश भी है अगर अवैध तरीके से संपत्ति को अर्जित करोगे तो कार्रवाई होगी. 


क्या बोले अधिकारी
कुख्यात अपराधी अलीशेर पर पुलिस आयुक्त के कोर्ट ने आदेश जारी किया था, जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई हुई है. एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ढोल नगाड़ों के साथ कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचा. संपत्ति के सामने खड़े होकर एसीपी मयंक तिवारी ने माइक के जरिए कुर्की की आवाज लगाई और अपराधी की अवैध संपत्ति सील करने की घोषणा की. पुलिस बल ने अवैध संपत्ति को खाली कराया और सील लगा दी. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए है. 


UP News: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में लूट, मदद करने नहीं आई पुलिस, महिलाओं से लूटे आभूषण, आरोपी फरार


आगरा के अलग-अलग थानों में पेशेवर अपराधी अलीशेर पर 22 से ज्यादा मुकदमा में दर्ज हैं. कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के कोर्ट से आदेश जारी हुआ है कि गैंग लीडर अलीशेर जिसमे अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाए. पेशेवर अपराधी ने गलत तरीके और लोगों को डरा धमका कर धन और संपत्ति अर्जित की गई है. इस संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए है जिसे अवैध तरीके से अर्जित किया गया था.