आगरा पुलिस की पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गैंगस्टर भाईयों की 2.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
Agra Crime News: आगरा पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो गैंगस्टरों के जरिये अवैध तरीके से अर्जित की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है.
![आगरा पुलिस की पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गैंगस्टर भाईयों की 2.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त Agra Police seizes two Gangster Property worth Rs 2.80 crore UP Crime News ANN आगरा पुलिस की पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गैंगस्टर भाईयों की 2.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/30108027b79f57801c265212396c83f81729684963596651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News Today: आगरा पुलिस अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन मोड में है. इसके तहत पुलिस लगातार पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस पेशेवर अपराधियों की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को नियामानुसार कुर्क और जब्त कर रही है.
इसी तरह के एक मामले में कानपुर पुलिस ने पेशेवर अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आगरा पुलिस ने गैंगस्टर इमरान की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की. इमरान और उसके भाई इरफान पर जुआ, सट्टा समेत कई आपराधिक मामलों को लेकर आगरा के कई थानों में मुकदमा दर्ज है.
ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी
पुलिस ने इसी क्रम में इमरान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने दोनों भाईयों के जरिये कथित तौर पर अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान डीसीपी सिटी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मंटोला क्षेत्र पहुंचा और ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी की कार्रवाई की गई.
पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
इसके बाद सार्वजनिक तौर पर पुलिस की ओर से जब्तीकरण के कार्रवाई की घोषणा की गई. इस दौरान पुलिस ने पेशेवर अपराधी इमरान और उसके भाई की संपत्ति को जब्त कर मौके पर नोटिस चस्पा किया है. जिसमें पेशेवर अपराधी के अपराध के इतिहास का जिक्र किया गया है.
डीसीपी सिटी ने भारी पुलिस बल के साथ जब्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने इमरान और इरफान की दो करोड़ 80 लाख रुपये की कथित अवैध संपत्ति को कुर्क किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों भाईयों के आगरा के शाहगंज, ताजगंज और मंटोला क्षेत्र की अवैध संपत्तियों को कुर्क किया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस दौरान डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गैंग लीडर इमरान और इरफान ने गलत तरीके से अवैध संपत्ति अर्जित की थी, जिसे आज कुर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों की मंटोला में एक, शाहगंज में दो और ताजगंज में एक संपत्ति स्थित है, जिसे विधिक प्रक्रिया पूरी करके इन अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है. जिसकी कुल कीमत दो करोड़ 80 लाख रुपये आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: कानपुर में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच शुरू, FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)