आगरा, नितिन उपाध्याय: आगरा में ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए दोनों लोगों की पहचान सुभाष और वकील के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया मुख्य आरोपी सुभाष मृतक परिवार का पड़ोसी था. पुलिस के मुताबिक सुभाष के तीन लाख रुपए रामवीर पर उधार थे, लिहाजा सुभाष लंबे वक्त से अपने रुपयों की मांग कर रहा था. जब उसको रुपए नहीं मिले तो उसने अपने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया.


लूट लिए 80 हजार रुपए
सुभाष और उसके साथियों ने पहले रामवीर की हत्या की और फिर उसके बेटे बबलू को बुलाया. बबलू को बुलाने के बाद तीनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बाद में तीनों बबलू के घर पहुंचे और उसकी मां की भी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद तीनों घर में रखे हुए 80 हजार की रुपए लूटकर फरार हो गए.


एक आरोपी पकड़ से दूर
3 घंटे के बाद तीनों ने रामवीर और बबलू की डेड बॉडी को उनके घर ले जाकर रख दिया और केरोसिन और छिड़क कर आग लगा दी. बबलू और सुभाष की पहले से दोस्ती भी थी इसलिए घर में आना-जाना बड़ी आसानी से होता था. इस मामले में एनकाउंटर के दौरान सुभाष उसके दोस्त वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि सुभाष का भाई गजेंद्र अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.



टाइमलाइन


- सुबह 6 बजे- सुमन ने घर में घुसकर शव देखे.
- 6.05 बजे- परिवार के लोग पहुंच गए, उन्होंने बबलू और मीरा का शव बाहर निकाल लिया. आग बुझाई.
- 6.15 बजे- पीआरवी नंबर तीन मौके पर पहुंच गई.
- 6.20 बजे- इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक मौके पर पहुंच गए.
- 7.00 बजे- सीओ छत्ता विकास जायसवाल पहुंचे.
- 7.20 बजे- एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद पहुंच गए.
- 7.30 बजे- एसएसपी बबलू कुमार पहुंचे, फोरेंसिक टीम भी बुला ली.
- 7.35 बजे- तीनों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिए.
- 8.00 बजे- एडीजी अजय आनंद और आइजी ए सतीश गणेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
- मंगलवार सुबह 4:30 बजे−पड़ोस में रहने वाले हत्या के आरोपी सुभाष और वकील मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए.


यह भी पढ़ें:



ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक महीने में दूर होगी ये समस्या


बिकरू कांड में शामिल 50 हजार का इनामी रामू बाजपेयी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद