आगरा, एबीपी गंगा। आगरा पुलिस ने गोलीकांड की एक घटना को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में चार शातिर हमलावरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की हैं. बता दें कि आगरा में बीती 28 जून को प्रोफेसर आरके भारती को गोली मारी दी गई. इसके बाद 14 को फिर उनके भाई पर भी फायरिंग हुई. इन घटनाओं के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.


पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड शिवम है. शिवम फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. शिवम से पूछताछ में पता चला कि उसके तीन और साथी हैं. जो ताजगंज में एक फ्लैट में रहते हैं. पुलिस ने उन तीनों को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.


बाद में चारों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शिवम के पास एक मकान है. जिसकी कीमत लगभग 80- 90 लाख रुपये है. वहीं, प्रोफेसर आर के भारती और उसके भाई हरिकिशन ने उनसे ये मकान 30 लाख में ले लिया.


यही वजह रही कि शिवम और उसका भाई बबलू दोनों इस बात की रंजिश रखने लगे. जिसके बाद शिवम ने अपने भाई बबलू के साथ मिलकर मकान का सौदान करने वाले मोंटू को भी साजिश का हिस्सा बनाया. शिवम ने इस साजिस में अपने अन्य साथी बंटी, राहुल, दीपक, अर्जुन, मोंटू, सुरेश, बॉबी और रवि के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया. बता दें कि इस पूरी घटना के आरोप में थाना एतमाउद्दोला पुलिस ने सुरेश और मोंटू को पहले ही जेल भेज दिया है. वहीं, अभी राहुल बंटी और अर्जुन फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है.


ये भी पढे़ंः
प्रयागराजः सपा नेता को जान से मारने की कोशिश, समझदारी ने बचाई जान


महाराजगंजः शख्स ने दी जंगल से लकड़ी काटने की सूचना, दबंगों ने खंभे से बांधकर पीटा