(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अवैध बांग्लादेशियों पर आगरा पुलिस की सख्ती, सत्यापन कार्य शुरू, होगी कार्रवाई
आगरा में पुलिस ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। पुलिस उन स्थानों की पहचान में जुट गई है जहां घुसपैठिये झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं।
आगरा, एबीपी गंगा। डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर आगरा में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों पर पुलिस नकेल कसने की तैयारी में है। ऐसी बस्तियों को चिन्हित किया जा रहा है जहां अवैध तरीके से बंग्लादेशी अपनी झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहै हैं।
पुलिस अब इन लोगों का सत्यापन अभियान शुरू करने जा रही है। आगरा में पहले भी अवैध बांग्लादेशियों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि सत्यापन के आधार पर अगर अवैध तरीके से कोई भी विदेशी नागरिक रह रहा होगा तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, हाल ही में प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान करने का निर्देश दिया था। डीजीपी ने स्पष्ट किया था कि राज्य की सुरक्षा मजबूत करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो प्रदेश में भी एनआरसी लागू करेंगे। एनआरसी पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, 'कोर्ट के आदेश को लागू करना एक साहसिक और महत्वपूर्ण निर्णय है। मैं मानता हूं कि हम लोगों को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इसके लिए बधाई देना चाहिए। यह चरणबद्ध तरीके से लागू हुआ और अगर जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश में भी ऐसा करेंगे।'