Agra Jama Masjid News: जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूरा देश भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की धूम में रंगा हुआ नजर आया तो आगरा में हिंदूवादी नेता जामा मस्जिद की आरती उतारने पहुंच गया. जैसी ही हिंदूवादी नेता मस्जिद की ओर बढ़ने लगा तो वहां तैनात पुलिस बल ने रोक दिया. हिंदूवादी नेता के हाथो में आरती का थाल था और आरती की ज्योति जल रही थी. इस दौरान जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्ण के नारे लगाए गए. जामा मस्जिद पर आरती करने पहुंचे युवक को पुलिस ने रोक लिया और अपने साथ ले गई. शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दरअसल मामला कल रात्रि का है, जब अखिल भारत हिंदू महासभा के संयोजक गोपाल चाहर फोर्ट रेलवे स्टेशन की ओर से जामा मस्जिद की ओर बढ़ने लगे. गोपाल चाहर धीरे धीरे आगे चल रहे थे. जामा मस्जिद से पहले तैनात पुलिस बल ने जब गोपाल चाहर को देखा तो रोक लिया. जब पूछा गया कि कहा जा रहे हो तो कहा कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति दबी हुई है, मैं भगवान की आरती करने आया हूं.
जामा मस्जिद पर पूजा करने पहुंचा शख्स
युवक के इस बयान पर पुलिस ने उसे अंदर जाने से रोका लिया और अपने साथ ले गई. गोपाल चाहर से पुलिस पूछताछ कर रही है. अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से कहा गया है कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों में हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियां दबी हुई है और आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव है, इसलिए आरती करने पहुंचे थे.
कोर्ट में चल रही सुनवाई
आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान केशव देव के विग्रह दबे होने का दावा करने का मामला न्यायालय में लंबित है. दावा किया गया था कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान केशव देव के विग्रह दबे हुए, जिसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है. इसी बीच जन्माष्टमी के पर्व के अवसर पर हिंदूवादी नेता मस्जिद की आरती करने पहुंच गए जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी पूर्व में भी ताजमहल पर अभिषेक करने को लेकर चर्चाओं में आए थे. आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों भगवान केशव देव के विग्रह दबे होने की याचिका प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की ओर से दाखिल की गई थी.
ये भी पढ़ें: Amethi: अमेठी के आठ रेलवे स्टेशन के बदले नाम, स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को भेजी थी चिट्ठी