Agra News: जगदगुरु परमहंसाचार्य को आगरा पुलिस ने रोका, दोपहर 12 बजे ताजमहल जाने का किया था एलान
आगरा (Agra) में जगदगुरु परमहंसाचार्य (Jagadguru Paramhans) को फिर एक बार रोका गया है. जगदगुरु ने सोमवार को दोपहर 12 बजे ताजमहल (Taj Mahal) जाने का एलान किया था.
UP News: आगरा (Agra) में जगदगुरु परमहंसाचार्य (Jagadguru Paramhans) को फिर एक बार रोका गया है. जगदगुरु ने सोमवार को दोपहर 12 बजे ताजमहल (Taj Mahal) जाने का एलान किया था. जिसके बाद उन्हें एक होटल से दूसरे होटल जाते समय रोक लिया गया. परमहंसाचार्य की गिरफ्तारी के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस (Police) फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
क्या है मामला?
पिछले दिनों जगदगुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल में जाने से रोका गया था. जिसके बाद जगदगुरु ने तीन मई को ताजमहल जाने की बात कही थी. अब आज दोपहर 12 बजे उन्होंने ताजमहल का एलान किया था. जिसकी जानकारी अयोध्या पुलिस ने आगरा पुलिस को दी थी. इसके बाद वे एक होटल से दूसरे होटल शिफ्ट कर रहे थे, तभी उन्होंने रोक लिया गया. उन्हें पूरे काफिले के साथ ताजमहल से कुछ किमी की दूरी पर ही रोका गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. वहीं मौके पर सीओ, एएसपी और एडीएम भी मौजूद हैं.
Eid Al Fitr 2022: एनसीआर में सड़क पर नहीं पढ़ पाएंगे नमाज, जानें ईद पर नोएडा और गाजियाबाद में क्या है गाइडलाइन
क्या बोले जगदगुरु?
पुलिस द्वारा रोके जाने पर जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि मैं भगवा पहना हूं. अगर कोई टोपी पहना होता तो कोई पुलिस नहीं रोकती. एक बार मुझे भगवा के कारण अपमानित किया गया और रोका गया था. फिर मैं भगवा पहन कर जा रहा हूं तो मुझे एसआई चीफ ने बुलाकर के रोका है. ये दुर्भाग्य है कि तमाम लोग जा रहे हैं लेकिन मुझे आज रास्ते में ही रोक दिया गया है. परमहंसाचार्य ने कहा कि अगर इस बार भगवा का अपमान हुआ तो पूरा देश भगवा के सम्मान में खड़ा होगा, इसलिए मैं कह रहा हूं ऐसा अन्य ना, करें भगवा के साथ. उन्होंने कहा कि अगर मुझे सम्मान के साथ नहीं जाने दिया गया तो मैं यहीं बैठुंगा, प्राण चले जाएंगे लेकिन मैं बिना ताजमहल गए वापस नहीं जाऊंगा.
ये भी पढ़ें-