आगरा पुलिस की अनोखी पहल, सही हुई सूचना तो एसएसपी कराएंगे आपका मोबाइल रिचार्ज
आगरा के एसएसपी बबलू कुमार को दी गयी सूचना सही पाई गई तो शख्स को एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा साथ ही मोबाइल भी रिचार्ज करवाया जाएगा।
आगरा, नितिन उपाध्याय। अब आगरा पुलिस कराएगी आपके मोबाइल का रिचार्ज। सुनने में बड़ा अजीब लग रहा है लेकिन ये सच है। जी हां आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार एक ऐसी पहल करने जा रहे हैं जिसमें अगर जनता की तरफ से एसएसपी को सटीक सूचना मिलेगी या पुलिसकर्मी को सही शिकायत मिली तो एसएसपी आगरा बबलू कुमार जनता के उस व्यक्ति का मोबाइल रीचार्ज करााएंगे।
दरअसल, आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने पब्लिक से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए एक नया नंबर जारी किया है ये नंबर है 9454458046 इस मोबाइल नंबर पर अब आगरा की जनता मैसेज और वाट्सऐप के जरिए सीधे संवाद स्थापित कर पाएंगे। इसकी मॉनिटरिंग एसएसपी खुद करेंगे।
इस तंत्र को एसएसपी ने 4S नाम दिया है, यानी समस्या, शिकायत, सूचना और सुझाव। यानी नए नंबर पर जनता को कोई समस्या हो, शिकायत, सूचना या सुझाव के लिए अपनी बात इस नए नंबर के जरिए एसएसपी तक पहुंचाई जा सकती है। अगर एसएसपी बबलू कुमार को किसी पुलिसकर्मी की शिकायत सही मिली या फिर दी गयी सूचना सही पाई गई तो शख्स को एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा साथ ही मोबाइल भी रिचार्ज करवाया जाएगा।
इस नए नंबर की मॉनिटरिंग 24 घंटे एसएसपी खुद अपने स्तर पर करेंगे। ताकि उनका सूचना तंत्र मजबूत हो और शिकायतों में कमी आए। पुलिस अधिकारी की ये पहल जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने की कोशिश है जिससे आम लोग भी पुलिस के साथ सहभागी बन सकेंगे।