Agra Flag March: लोकसभा चुनाव और पर्वों के करीब आते ही आगरा प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. गुरुवार को सड़कों पर पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ उतरी. पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने पैदल मार्च किया. पुलिस केंद्रीय बलों की टीम के साथ रूट मार्च करती हुई नजर आई. आगामी लोकसभा चुनाव, होली और रमजान को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. लाउडस्पीकर के माध्यम से अराजक तत्वों को चेतावनी दी गयी. बता दें कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुस्तैद है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.


सड़क पर पुलिस ने चलाया फ्लैग मार्च


गाड़ियों की सघन चेकिंग भी चल रही है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी सेंट्रल फोर्स और पुलिस के कंधों पर होती है. आइटीबीपी के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधिकारी भी जवानों के साथ कदमताल करते नजर आए. अचानक से अधिक संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग चकित रह गए. अधिकारियों ने लोगों की जिज्ञासा को दूर किया. उन्होंने बातचीत के क्रम में सुरक्षा का भरोसा दिया. पुलिस अधिकारियों ने रमजान और होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.


अर्धसैनिक बलों ने भी किया कदमताल


आईटीबीपी के एक जवान ने बताया कि पुलिस का काम आम लोगों को सुरक्षा का एहसास कराना है. अपराधियों के दिल में पुलिस का डर पैदा होने से अपराध पर काबू पाया जा सकता है. इसलिए पुलिस और आईटीबीपी को संयुक्त रूप से सड़क पर उतारा गया है. फ्लैग मार्च के दौरान अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दी गयी. आह्वान किया गया कि संदिग्ध मामला संज्ञान में आने की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उप्रदवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित करने पर भी काम कर रही है. की गई हैं. 


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं पूर्व सांसद जयाप्रदा, फिल्म अभिनेत्री ने जताई ये इच्छा