UP Assembly Election 2022: आगरा ग्रामीण सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य के खिलाफ बीजेपी के फिरोजाबाद से तीन बार के सांसद प्रभुदयाल कठेरिया ने मोर्चा खोल दिया है. प्रभुदयाल के बेटे अरुणकांत कठेरिया ने आज आगरा ग्रामीण से निर्दलीय पर्चा भरा है. 


इसको लेकर प्रभुदयाल का कहना है कि मेरे सब्र का बांध टूट गया है. साल 2012, 2014, 2017 और 2019 हर चुनाव में मेरे साथ धोखा किया गया. हर बार मुझे भरोसा दिया गया कि आप को आगे चुनाव लड़वाया जाएगा. मेरे साथ धोखा हुआ है. मैंने पांच सालों में 325 गांवों का भ्रमण किया लेकिन मेरे या मेरे बेटे को टिकट ना देकर ऐसे नेता को टिकट दी गई, जिसका जमीनी धरातल पर कोई पहचान नहीं है.


प्रभुदयाल कठेरिया ने कही ये बड़ी बात


प्रभुदयाल कठेरिया ने आगे कहा कि बेबी रानी मौर्य को चाहें प्रधानमंत्री बना दिया जाए, लेकिन मेरे बेटे अरुणकांत को आगरा ग्रामीण से लड़वाया जाए. प्रभुदयाल कठेरिया ने आगे ये भी कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग में कई सारी जातियां हैं लेकिन केवल एक जाति विशेष के प्रत्याशी आगरा की सुरक्षित सीट से लड़ाए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Varun Gandhi Assets: मां Maneka Gandhi से अमीर हैं वरुण गांधी, जानिए कितनी प्रॉपर्टी है और कितना कैश, ज्वैलरी है


Alwar Rape Case: अलवर कांड की जांच करेगी CBI, जानें- राजनीतिक दबाव से लेकर सरकार के फैसले तक का अपडेट