Upendra Singh Join BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज रविवार (25 फरवरी) को आगरा पहुंची. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगरा पहुंची और उधर आगरा के ही कांग्रेस नेता ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी में संवाधिनता है. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और वह बीजेपी में शामिल हो गए.


उपेंद्र सिंह कांग्रेस में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष थे और उन्होंने पत्र में लिखा कि पार्टी में संवाधीनता है और कार्यकर्ताओं की अपेक्षा की जा रही है, जिसके चलते आहत होकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने आज कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. 






वहीं उपेंद्र सिंह ने बीजेपी सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की. बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने एक्स पर लिखा-"राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सहित 100 कांग्रेसियों को ग्रहण कराई भाजपा की सदस्यता. आज देश भर में जनता का विश्वास केवल मोदी जी के साथ है! कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह और कांग्रेसी नेता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फतेहाबाद एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाह सतीश उपाध्याय ने आज भाजपा की सदस्यता गृहण की. इन सभी का में भाजपा में स्वागत करता हूँ. इस अवसर पर आगरा जिला अध्यक्ष श्री गिर्राज सिंह कुशवाहा, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री हेमेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे."


बता दें कि आगरा पहुंची न्याया यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा हमारा सबसे पहला और सबसे जरूरी काम हिंदुस्तान में जो नफ़रत फैलाई गई है, जो भाई को भाई से लड़ाया, डराया गया है. इसके खिलाफ हमें मिलकर खड़ा होना है. ये देश नफरत का नहीं, मोहब्बत का है, नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे."


Rajya Sabha Election 2024: रालोद के सभी विधायक राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को करेंगे वोट? जयंत चौधरी की बैठक में तस्वीर हुई साफ