UP: आगरा रेल मंडल टिकट चेकिंग में वासूला रिकॉर्ड जुर्माना, 32 हजार से ज्यादा दर्ज किये गए केस
Agra News: बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे सख्त नजर आ रहा है. आगरा रेल मंडल ने टिकट चेकिंग में अक्टूबर माह में 1.73 करोड़ रू. का जुर्माना वसूला है.
Indian Railway News: भारतीय रेल के जरिए रोजाना बड़ी संख्या लोग अपने गंतव्य तक पहुंचते है. ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए रेलवे जुर्माना वसूल रहा है. आगरा रेल मंडल में अक्टूबर माह में टिकिट चेकिंग के दौरान रिकॉर्ड जुर्माना वसूला है. रेलवे की तरफ से बार-बार यात्रियों के अनुरोध किया जाता है की बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है. अब रेलवे ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.
आगरा रेल मंडल यात्रियों को बेहतर सफर की सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है पर बिना टिकिट यात्रा करने वाले जरा सावधान हो जाए. यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं.
रेलवे ने वसूला 1.73 करोड़ का जुर्माना
मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में चल रही टिकट चेकिंग के कार्य में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा अक्टूबर माह 2024 में 1.73 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है. आगरा रेल मंडल मे बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है.
आगरा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर माह 2024 में बिना टिकट 16368 केस पर 98.86 लाख रू, अनियमित टिकट 15826 केस पर 73.60 लाख , बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 27 केस पर 36160 रु. जुर्माना लगाया गया. जिनसे कुल 32221 प्रकरण दर्ज किए जिनसे जुर्माना के रूप 1.73 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया.
वैध टिकट के साथ यात्रा करने का अनुरोध
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में भी आगरा रेल मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके. वही आगरा रेल मंडल की ओर से सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: बटेंगे तो कटेंगे नारे को बांग्लादेश से जोड़ा! यूपी के इस जिले में लगा पोस्टर, सोशल मीडिया पर वायरल