Agra News Today: आगरा रेल मंडल ने बिना वजह अलार्म चेन खींचने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है और ऐसे लोगों से बड़ा जुर्माना वसूला गया है. ट्रेन में सफर के दौरान अन्य यात्रियों को परेशान करने वाले लोगों पर रेल विभाग ने कार्रवाई की. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बलों ने संघन चेकिंग अभियान चलाकर आगरा रेलवे के सभी स्टेशनों अवैध गतिविधि कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला है.


इस मौके पर आगरा रेल मंडल ने यात्रियों से खास अपील भी की है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि बिना उचित कारण के चैन पुलिंग न करें, यह दंडनीय अपराध है. इससे अन्य रेल यात्रियों को भी असुविधा हो सकती है. आगरा रेल मंडल ने अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक अवैध और अनुचित तरीके से चैन खींचने वाले 1647 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 2 लाख 99 हजार 660 रुपये जुर्माना वसूला है. 


स्टेशनवार कार्रवाई के आंकड़े
आगरा रेल मंडल ने कहा कि वे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खींचने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 


इस अभियान के तहत अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 629 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी क्रम में आगरा किला स्टेशन पर 80, मथुरा जंक्शन पर 750, कोसीकलां स्टेशन पर 75 और धौलपुर स्टेशन पर 71 लोगों पर कार्रवाई की गई है और इन यात्रियों से जुर्माना भी वसूला गया है.


यात्रियों से खास अपील
आगरा रेल मंडल ने अपने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे बिना उचित और पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें, क्योंकि यह दंडनीय अपराध है. रेल प्रशासन ने बताया कि बिना वजह चैन खींचने से न सिर्फ अन्य यात्रियों को परेशानी होती है बल्कि रेल संचालन भी प्रभावित होता है.


ऐसा करने से यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा हो जाता है. आगरा रेल मंडल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों से बचकर हम सब मिलकर एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ: विस्फोट कर लोगों की जान लेने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूरे प्लान का हुआ खुलासा