Mudiya Purnima 2024: मुड़िया पूर्णिमा को लेकर आगरा रेल मंडल अलर्ट, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
Agra News: हाथरस हादसे के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. मुड़िया पूर्णिमा को देखते हुए आगरा रेल मंडल ने विशेष तैयारी कर ली है. श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जाएगी.

Mathura Mudiya Purnima Mela: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. बहुत से परिवारों में ने अपनो को खो दिया. ऐसी घटना भविष्य में कभी न हो जो इतना दर्द देकर गई है. आने वाले समय में विशेष धार्मिक अवसर आने वाले है. जहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ आयेगी. ब्रजभूमि मथुरा में मुड़िया पूर्णिया को बहुत विशेष माना जाता है और इस मौके पर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचते है. गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगाते है.
आगरा रेल मंडल की ओर से इस मौके के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयारी पूरी की जा रही है. टिकट काउंटर से लेकर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए बैठक की जा रही है. आगरा रेल मंडल के डीआरएम लगातार अधिकारियों के साथ इस विषय को लेकर बैठक कर रही है. भीड़ के अनुमान के चलते विशेष तैयारी करने के लिए निर्देश दिए जा रहे है.
कुछ ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट
मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा के अवसर में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार , हरियाणा सहित देशभर से श्रद्धालु आते है. इस बार प्रशासन की ओर से कहा कि इस बार संख्या ज्यादा रहने का अनुमान है तो भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी. आगरा रेल मंडल अतिरिक्त रूप से जीआरपीएफ और आरपीएफ की तैनाती करेगा. जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज किया जा सके और लोगों को परेशानी न हो. श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगी, कुछ ट्रेन के रूट भी बदले जाएंगे .
क्या बोले आगरा रेल मंडल के डीआरएम
आगरा रेल मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हाथरस की घटना बहुत ही दुखद है. भविष्य में एसी घटना कन्ही न हो, मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसको लेकर हम तैयारी कर रहे है. श्रद्धालुओं की संख्या के अनुमान को अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जाएगा. महिला फोर्स को तैनात किया जाएगा. जिससे भीड़ को मैनेज किया जा सके. टिकट काउंटर से लेकर ट्रेन में सफर तक सब सुविधाजनक हो इसको लेकर तैयारी की जा रही है. किसी को भी कोई परेशानी न इस अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, बाबा के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

