Agra Weather News: ताजनगरी आगरा का मौसम बहुत ही सुहाना हो गया है और आगरावासी अब सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. पिछले काफी दिनों से ताजनगरीवासी भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे थे, लेकिन बारिश ने भीषण गर्मी और तेज धूप से राहत दी है, जिसका असर है कि अब आगरा वासी खुलकर मौसम का आनंद ले रहे हैं.


क्योंकि पिछले समय में भीषण गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर दिया था और लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे. पिछले दिनों से सूरज की तेज किरणों ने ताजनगरी को झुलसा कर रख दिया था और आगरा की जमीन तप रही थी और आखिरकार काले घने बादल आए और झूमकर बरसे, जिससे मौसम सुहाना हो गया जिसका लुत्फ आगरा वासी खूब उठा रहे हैं और एंजॉय कर रहे हैं.


बारिश बाद घरों से बाहर निकले लोग 


भीषण के बीच दिन के वक्त आगरा की सड़कें मानों सुनसान हो जाती थीं पर सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग बाहर निकल रहे हैं. आगरा में आज का मौसम ऐसा है कि न धूप है और न ही बारिश, बस मौसम है सुहाना. क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं, हवा चल रही है और भीषण गर्मी से राहत मिल चुकी तो इंजॉय करने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.


मौसम का लुत्फ उठा रहे लोग 


आगरा के मौसम का आनंद ताजनगरी वासी खूब ले रहे हैं. पार्कों और पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. अब लोग गर्मी से राहत मिलने बाद मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं और परिवार के साथ एंजॉय कर रहे हैं.


भुने भुट्टे का स्वाद ले रहे ताजनगरी के वासी 


इस सुहाने मौसम में आगरा वासी भुने हुए भुट्टे का भी लुत्फ उठा रहे हैं. बारिश का सुहाना मौसम और भुने हुए भुट्टे पर नमक और नींबू का स्वाद अलग ही आनंद है. सुहाने मौसम के इन पलों को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. मानसून की दस्तक से ही मौसम सुहाना हो गया और अब आने वाले दिनों में मानसून भी सक्रिय होगा. 


ये भी पढ़ें: Bareilly News: बरेली गोली कांड मामले में BDA का एक्शन, पूर्व विधायक पप्पू भरतौल का बैंक्वेट हॉल सील