UP News: आगरा (Agra) के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja Ki Mandi Railway Station) पर स्थित चामुंडा देवी मंदिर (Chamunda Devi Temple) को शिफ्ट किए जाने का मामला अब थमता हुआ दिख रहा है. आगरा जिलाधिकारी की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद साथ ही रेलवे की तरफ से भी इस मामले में नरम रुख सामने दिखाई दिया. जिसके बाद मंदिर प्रशासन की तरफ से भी यह अपील की गई है कि आंदोलन कर रहे मंदिर से जुड़े हुए तमाम भक्त और हिंदूवादी लोग इस मामले में अब संयम बरतें.


मंदिर प्रशासन की अपील
मंदिर प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि किसी भी तरह का कोई भी ऐसा कदम ना उठाएं जो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने. प्राचीन मंदिर मां चामुंडा देवी प्रबंध और सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी दरब सिंह का कहना है कि मंदिर से सभी की आस्था जुड़ी हुई है. ऐसे में जब जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर ही दिया है कि मंदिर को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है, तो बात ही खत्म हो जाती है. वहीं उन्होंने सभी से आग्रह भी किया कि तमाम हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग कोई भी वक्तव्य देने से पहले मंदिर प्रबंध समिति से बात जरूर कर लें, ताकि मंदिर अनावश्यक वजहों से सुर्खियो में ना आए.


Eid Al Fitr 2022: ईद के दिन सड़क रोककर नहीं होगा कोई धार्मिक आयोजन, एडीजी प्रशांत कुमार ने दी ये बड़ी जानकारी
 
हिंदूवादी संगठन ने दी थी चेतवानी
वहीं सोमवार को इस मामले में राष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने मंदिर के बाहर बैनर लगाकर रेलवे को चेतावनी जारी की थी. उन्होंने कहा था कि मंदिर की अगर एक भी ईंट हिलाई गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ऐसे में मंदिर की तरफ से की गई पहल से लग रहा है कि अब विवाद जल्दी समाप्त हो जाए. बता दें कि पिछले काफी दिनों से राजा की मंडी रेलवे स्टेशन और चामुंडा देवी मंदिर का विवाद बढ़ता जा रहा था. लोगों के बीच चर्चा थी कि मंदिर की कहीं शिफ्ट किया जा सकता है. जिसके कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया था. अब इस मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत होता दिखा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


BHU Controversy: बीएचयू इफ्तार विवाद में नया मोड़, छात्रों ने कहा- परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया कार्यक्रम में भी शामिल हों वीसी