राकेश टिकैत बोले- दिल्ली की सड़कों पर फिर चलेंगे ट्रैक्टर, अब देश में होगी 'हल क्रांति'
आगरा में महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर चलेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली को चारों तरफ से घेर रखा है, फिर भी सरकार हमारी बातों को नहीं मान रही है. अब हल क्रांति होगी.
![राकेश टिकैत बोले- दिल्ली की सड़कों पर फिर चलेंगे ट्रैक्टर, अब देश में होगी 'हल क्रांति' agra rakesh tikait attack on modi government over agricultural laws ann राकेश टिकैत बोले- दिल्ली की सड़कों पर फिर चलेंगे ट्रैक्टर, अब देश में होगी 'हल क्रांति'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25040405/rakesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा: बुधवार को राकेश टिकैत ताजनगरी आगरा में महापंचायत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सूरजमल और गोकुल की धरती है, ये खाप पंचायतों की धरती है. अब देश में हल क्रांति होगी. उन्होंने कहा कि सरकार MSP पर कानून नहीं बना रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कानून नहीं बनता है तो फसल को कम रेट में खरीदा जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि ''दिल्ली को चारों तरफ से घेर रखा है, फिर भी सरकार हमारी बातों को नहीं मान रही है. हल क्रांति होगी.''
दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर चलेगा महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अभी अपनी फसल काट लो, फिर जब हम बुलाएंगे, तो आने के लिए तैयार रहना. टिकैत ने किसानों से कहा कि जब भी आपको दिल्ली के लिए कॉल करें तो आप तैयार रहें. एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर चलेंगे. अपने ट्रैक्टर में तेल भरवाकर खड़े कर दो. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे को प्राइवेट किया जा रहा है. बाजरे का आटा तक महंगा कर दिया गया है. मिनिमम से लेकर मैक्सिमम तक की लड़ाई हमारी है.
मिल रहा है लोगों का समर्थन गौरतलब है कि, किसान आंदोलन को तीन महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. आगरा पंचायत में जाने से पहले एबीपी गंगा से खास बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि आंदोलन बहुत अधिक लंबा हो गया है, कितने दिनों से किसान बैठे हैं, उनके घर में भी काम हैं. वो अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. टिकैत ने कहा कि आंदोलन में ज्यादातर पंचायतें हरियाणा, राजस्थान के बाद पूर्वांचल में की जा रही हैं. किसान की सरकार सुन नहीं रही है, तो किसान तो पंचायत ही करेगा. टिकैत ने कहा कि हमें लोगों का समर्थन मिल भी रहा है. समस्त देश में पंचायत की मांग हो रही है.
ये भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी अब निकालेंगी नदी अधिकार यात्रा, एक मार्च को प्रयागराज से होगी शुरुआत
राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह, कहा-'अमेठी के लोगों से माफी मांगें'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)