आगरा, एबीपी गंगा। आगरा की रोटी वाली अम्मा इन दिनों परेशान है. सड़क किनारे रोटी खिलाकर अपना गुजारा करने वाली अम्मा की मेहनत इन दिनों रंग नहीं ला रही है. बता दें कि रोटी वाली अम्मा भगवान देवी के पति का निधन हो चुका है. उनके दो बेटे हैं, जो अम्मा को अपने साथ नहीं रखते हैं. जिसके कारण अम्मा अपना पेट भरने के लिए दूसरों का पेट भर गुजारा कर रही है.


अम्मा का वीडियो भी वायरल हो चुका है. पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा. अम्मा लोगो को 20 रुपये में एक दाल, सब्जी, चावल और रोटी खिलाती है. वह लोगों को भोजन खिलाकर ही गुजारा कर रही हैं. अम्मा पिछले करीब 14-15 से लगा रही हैं.


लॉकडाउन के बाद से कम हो रही बिक्री
अम्मा के पास रोटी खाने के लिए मजदूर, रिक्शा वाले आते हैं. पर लॉकडाउन के बाद से अब ये लोग भी कम आ रहे हैं. जिससे अम्मा परेशान हैं. सड़क किनारे होने के चलते अम्मा को कभी-कभी हटा दिया जाता है.


दुकान की मांग
रोटी वाली अम्मा का कहना हैं कि कोई उनका साथ नहीं दे रहा है. अगर कोई साथ देता तो ऐसी स्थिति में नहीं होती. वे लोगों को खाना खिला कर अपना गुजारा कर रही हैं. आये दिन प्रशासन उन्हें यहां से भी हटा देता है. अम्मा कहती हैं कि ऐसे में वे कहां जाएं. अम्मा कहती हैं कि अगर उन्हें कहीं कोई दुकान मिल जाए तो वे अपना गुजारा करती रहेंगी.


ये भी पढ़ेंः

बुलंदशहरः हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 अन्य फरार

हाथरस कांडः सीबीआई की पूछताछ जारी, चश्मदीद को फिर से कैंप कार्यालय ले गई टीम