Agra News: घर पर बिना बताए मुंबई के लिए निकल गई थीं नाबालिग लड़कियां, RPF टीम ने गलत हाथों में जाने से बचाया
उत्तर प्रदेश के आगरा रेलवे स्टेशन पर तीन नाबालिग लड़कियों को लावारिस हालत में घूमता हुआ पाए जाने पर उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के पास पहुंचाया गया है. वे बिना बताए घर से निकल गई थीं
UP News: आरपीएफ (RPF) आगरा (Agra Cantt.) कैंट के जवानों ने तीन नाबालिग लड़कियों (Minor girls) को मुसीबत में फंसने से बचाया है. ये बच्चियां घर वालों को बिना बताए मुंबई के लिए निकल गई थीं. ये तीनों फिलहाल चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के पास सुरक्षित हैं. बच्चियों के मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. वे उन्हें लेने आगरा पहुंच रहे हैं.
आरपीएफ टीम द्वारा बचाई गई तीनों लड़कियों में से एक की उम्र 14 और दो की 13 साल है. ये लड़कियां फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की रहने वाली है. इन्हें रात 12 बजे के आसपास आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लावारिस हालत में घूमते हुए देखा गया था. आरपीएफ टीम की इनपर नजर पड़ी. उन्हें अकेला घूमता देख उन्हें कुछ शक हुआ. उन्होंने बच्चियों से पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगीं. बच्चियों ने कहा कि वे अपनी दादी से मिलने के लिए मुंबई जा रही हैं.
Shamli News: दूसरों के PAN और Aadhaar को एडिट कर लेता था फर्जी लोन, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोलमोल जवाब पर थाने ले गई पुलिस
हालांकि, उनकी बात पर टीम को भरोसा नहीं हुआ क्योंकि उनके साथ घर का कोई बड़ा सदस्य नहीं दिख रहा था. पुलिस उन्हें आरपीएफ थाने ले गई. बच्चियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. आरपीएफ टीम ने जब बच्चियों के परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि बच्चियों की गुमशुदगी शिकोहाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी. शिकोहाबाद पुलिस बच्चियों की तलाश कर रही थी. मामले पर जानकारी देते हुए आगरा कैंट के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चियां पूरी तरह सुरक्षित हैं और वे अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रही हैं.
ये भी पढ़ें -