UP Election 2022: आगरा ग्रामीण से BJP की प्रत्याशी हैं पूर्व मेयर बेबी रानी मौर्य, किससे मिल रही है बड़ी चुनौती?
UP Assembly Election 2022: बेबी रानी मौर्य ना केवल वो एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं बल्कि पूरा संगठन दिन रात एक किए हुए है. सबसे कड़ी चुनौती गठबंधन प्रत्याशी महेश जाटव से मिल रही है.
UP Assembly Election 2022: आगरा ग्रामीण सीट (Agra Rural Assembly Seat) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य Baby Rani Maurya चुनाव लड़ रही हैं. बेबी रानी मौर्य वैसे तो साल 1995 से लेकर 2000 तक आगरा की सांसद रही हैं. इनके नाम आगरा की पहली महिला मेयर होने का भी रिकॉर्ड है. इसके साथ ही संगठन के तमाम दायित्वों को उन्होंने संभाला है. वे चर्चा में तब आईं जब साल 2018 में उन्हें उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया. हालांकि सितंबर 2021 में राज्यपाल के पद से बेबी रानी को हटा दिया गया और उन्हें बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (BJP National Vice President) पद की जिम्मेदारी दी.
कौन है उनके मुकाबले में
आगरा ग्रामीण सीट से बेबी रानी को उतारने के बाद आगरा ग्रामीण विधानसभा पर सबकी निगाहें टिकी हैं. उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल SP-RLD के गठबंधन प्रत्याशी महेश जाटव चुनावी मैदान में हैं और बेबी रानी को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. आगरा ग्रामीण सीट से दो बार पहले भी चुनाव लड़ चुके उपेंद्र सिंह भी एकबार फिर चुनावी ताल ठोक रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi का करिश्मा काम करेगा.
सपा-रालोद से मिल रही टक्कर
बेबी रानी मौर्य की सीट पर ना केवल वो एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं बल्कि पूरा संगठन भी दिन रात एक किए हुए है. बेबी रानी मौर्या के सामने सपा-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी महेश जाटव हैं. बीएसपी और कांग्रेस प्रत्याशी भी मजबूत दमखम से चुनाव में उतरे हुए हैं.
सरकार आने पर बन सकती हैं डिप्टी सीएम
बेबी रानी मौर्या चूंकि जाटव समाज से आती हैं जो कि बीएसपी का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है, साथ ही दलितों की संख्या बल में सबसे बड़ी जाति होने की वजह से बीजेपी को उम्मीद है कि बेबी रानी की वजह से उनके समाज के एक बड़े वोट बैंक में बीजेपी सेंधमारी कर सकेगी. बीजेपी कैंप से जिस तरह की चर्चाएं सामने आईं है कि सरकार आने की स्थिति में बीजेपी उन्हें सरकार में उपमुख्यमंत्री जैसे पद की जिम्मेदारी दे सकती है. इसके बाद बेबी रानी मौर्य के चुनाव लड़ने पर सबकी निगाहें टिक गई हैं.
ये भी पढ़ें: