UP News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आय है, यहां एक बहू और सास का अनोखा विवाद का मामला सुनकर हर कोई हैरान है. यहां सास ने बहू की नेल पॉलिश लगा ली तो विवाद इतना बढ़ता चला गया कि बहू ससुराल छोड़कर मायके चली गई और इसकी पुलिस से शिकायत भी शिकायत कर दी.


मोहब्बत की नगरी आगरा में नेल पॉलिश से लगाव रिश्तों पर भारी पड़ रहा है और रिश्ता टूटने तक की नौबत आ रही है. जब सास बहू के विवाद का मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. 


दरअसल बहू को नेल पॉलिश लगाने का बेहद शौक है और बहुत के पास अनेकों प्रकार की नेल पॉलिश हैं, अलग-अलग रंग अलग-अलग वेराइटी की नेल पॉलिश हैं. बहु इन नेल पॉलिश से बेहद लगाव रखती है और वही नेल पॉलिश सास ने लगा ली जिसके बाद बहू गुस्सा हो गई और सास से झगड़ा करने लगी. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और विवाद इतना बढ़ता चला गया कि बहू सास और पति से गुस्सा होकर अपने मायके चली गई और अब आने को तैयार नहीं है.


इतना ही नहीं बहू ने पुलिस से भी शिकायत कर दी जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा और वहां काउंसलिंग शुरू की गई. अब बहू अपने पति के साथ तो रहने को तैयार हो गई लेकिन एक शर्त रख दी. यहां सभी की बातों को सुना गया और काउंसलिंग के दौरान बहू का आरोप है कि मेरी नेल पॉलिश सास ने लगा ली, मैं पति से अलग-अलग नेल पॉलिश मंगाती हुं और मुझे नेल पॉलिश पसंद है. अब में पति के साथ तो रह लूंगी पर सास साथ में नहीं रहेगी तभी घर वापस आऊंगी.


वहीं बहू की शर्त से सभी हैरान हैं और बहू ने पति के सामने शर्त रखी कि अब सास के साथ नहीं रह सकती हुं. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों की काउंसलिंग की गई है, सभी को समझाने का प्रयास किया है. अब परिवार में आपसी समझौते के लिए अगली तारीख दी गई है, देखते हैं अभी कितना समझ पाए हैं.


वाराणसी आ रहे हैं 'यूपी के दो लड़के', काशी में पीएम मोदी के खिलाफ राहुल-अखिलेश भरेंगे हुंकार